लेटेस्ट एपीरियंस और फीचर्स के साथ गूगल मैप का नया अपडेट जारी

गूगल मैप एप्लिकेशनसैन फ्रांसिस्को| गूगल ने अपने गूगल मैप एप्लिकेशन का नया अपडेट जारी किया है, जो ड्राइविंग, नेविगेशन, ट्रांसिट और नई जगहों के बारे में जानकारी देने में मदद करती है। कंपनी ने नए अपडेट के तहत इसके कलर स्कीम में बदलाव किया है और नए आइकॉन जोड़े हैं, ताकि यूजर्स आसानी से अपने काम की चीज को हासिल कर सकें।

यूसी वेब ने लांच किया यूसी ऐड्स, देश के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाने का है इरादा

अब कैफे, चर्च, संग्रहालय और अस्पताल जैसी जगहों को एक निर्दिष्ट रंग और आइकॉन प्रदान किया गया है, ताकि मैप पर इस तरह के गंतव्यों को आसानी से ढूंढा जा सके।

गूगल मैप्स के उत्पाद प्रबंधक लिज हंट ने बुधवार को कहा, “लोगों को अगले कुछ हफ्तों में यह बदलाव गूगल मैप से जुड़े सभी गूगल उत्पादों में देखने को मिलेंगे, जिसमें असिस्टेंट, सर्च, अर्थ और एंड्रायड ऑटो शामिल है।”

नया स्टाइल एप के अलावा वेबसाइट पर तथा गूगल मैप के एपीआई का प्रयोग कर इसका अनुभव मुहैया करानेवाली कंपनियों के एप और वेबसाइटपर भी देखने को मिलेगा।

‘एनीमोजी’ फीचर को लेकर मुश्किल में फंसा एप्पल, जापानी कंपनी ने किया मुकदमा

कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि अब लोग गूगल मैप पर हमारे सौर मंडल के सभी ग्रहों और चंद्रमाओं की वर्चुअल यात्रा कर सकते हैं।

गूगल मैप पर अब शनि के प्राकृतिक उपग्रहों और वृहस्पति के प्राकृतिक उपग्रहों की यात्रा की जा सकती है।

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/06_pRjypP5k

LIVE TV