किरदार की तैयारी का एमी एडम्स का अनोखा अंदाज

लॉस एंजेलिस| अभिनेत्री एमी एडम्स अपने किरदार की तैयारी के लिए सभी किरदारों की बैक स्टोरी तैयार करती हैं। यह काम वह तीन वर्ष की आयु से कर रही हैं। एडम्स ने साइकॉलॉजीज पत्रिका से कहा, “प्रत्येक किरदार के लिए मैं लगभग तीन साल की उम्र से एक मनोवैज्ञानिक पिछली कहानी का निर्माण करती हूं – मैं वर्तमान समय तक उसके पूरे जीवन की कल्पना करती हूं।”

Amy-Adams

एडम्स एक नई आठ हिस्सों वाली ड्रामा सीरीज ‘शार्प ऑब्जेक्ट्स’ के जरिए छोटे पर्दे पर कदम रख रही हैं और इसमें वह खोजी संवाददाता केमिली प्रेकर की भूमिका निभा रही हैं, जिन्हें हाल ही में एक मानोरोग अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

Amy-Adams

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, इसने उन्हें ‘असहज’ बना दिया। वहीं उनकी मदद के लिए वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ के लिए आभारी हैं।

ये भी पढ़े:-महिलाओं को प्रिय ‘हरियाली तीज’, जाने क्यों है महत्वपूर्ण

LIVE TV