HIV संक्रमित आदमी ने 6 लोगों से बनाए संबंध, 30 साल की मिली सजा, लेकिन 5 साल बाद ही छुटा !

एक शख्स को एचआईवी संक्रमण की बात छुपाकर 6 लोगों से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में 30 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन करीब 5 साल जेल में बिताने के बाद उसे पैरोल पर छोड़ दिया गया है.

आरोप के मुताबिक, अमेरिकी गे शख्स की वजह से 2 पुरुष एचआईवी संक्रमित हो गए, जबकि 4 अन्य एचआईवी संक्रमित होने के दायरे में आ गए.

ये मामला अमेरिका के मिसूरी राज्य का है. 28 साल के माइकल जॉनसन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने 6 पार्टनर्स को एचआईवी संक्रमित होने की बात नहीं बताई.

हालांकि, दोषी करार देने के बाद ऊपरी अदालत ने उनके ट्रायल को निष्पक्ष नहीं माना. इसके बाद उन्हें पैरोल पर छोड़ने का आदेश दिया.

 

एमी अवॉर्ड  विनर इस हॉलीवुड एक्टर का हुआ निधन, मैन इन ब्लैक में भी कर चुके हैं काम

 

गे डेटिंग ऐप के जरिए पार्टनर्स से मिलने वाले माइकल को 2013 में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, साइंटिफिक तौर से ये साबित करना संभव नहीं है कि किसी व्यक्ति ने दूसरे को एचआईवी संक्रमित किया. बावजूद इसके माइकल को दोषी करार दिया गया.

2015 में माइकल को 30 साल की जेल की सजा दी गई थी. हालांकि ट्रायल के दौरान उन्होंने खुद को बेकसूर बताया था. जेल से बाहर आने पर माइकल ने कहा कि वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.

एचआईवी संक्रमण को लेकर यह केस काफी चर्चा में आ गया था. अमेरिका के 36 राज्यों में एचआईवी संक्रमित करने को अपराध माना जाता है. हालांकि, कुछ सालों से एचआईवी संक्रमण को अपराध की श्रेणी से बाहर करने की मांग हो रही है.

 

LIVE TV