एमी अवॉर्ड  विनर इस हॉलीवुड एक्टर का हुआ निधन, मैन इन ब्लैक में भी कर चुके हैं काम

हॉलीवुड एक्टर रिप टॉर्न का निधन हो गया है। वह 88 साल के थे। टॉर्न के प्रचारक के तरफ से जारी बयान में बताया गया कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के बीच अंतिम सांस ली। हालांकि उनकी मौत के पीछे का कारण नहीं बताया गया है।

RIP TORN

मंच पर और स्क्रीन पर मिलाकर उनका करियर करीब सात दशक का रहा। जिसने उन्हें एक महान और प्रतिष्ठित हास्य कलाकार के दर्जे तक पहुंचाया। टॉर्न को एचबीओ के शो ”The Larry Sanders Show” के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने मैन इन ब्लैक की फ्रेंचाइजी में भी काम किया।

आलू के चिप्स की इस तरह बनाएं डिलीशियस रेसिपी

टॉर्न ने एक बार एमी अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा वह 6 बार अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट भी हुए। टॉर्न ने तीन बार शादियां कीं। 1955 से 1961 तक एन वेनग्वर्थ के साथ उसके बाद 1963 से जेराल्डीन पेज की मृत्यु 1987 तक और एमी राइट से 1989 तक उनकी मृत्यु तक।

LIVE TV