सरकारी मदद मिलने के बावजूद और बुरा हुआ बरसाली की सड़कों का हाल
नितीन रमोला
बरसाली। जनपद से महज 15 किमी की दूरी पर स्थित बरसाली,कुंसी, मंगलिसेरा आदि एक दर्जन गांव में 21 सालों बाद भी सड़क नही पहुँच पाई है। सरकार ने इन गाँव को जोड़ने के लिए सड़क स्वीकृत तो हुई है, लेकिन पीएमजीएसवाई और लोनिवि के उदासीन रवैये के चलते यह सड़क घटिया गुणवत्ता की भेंट चढ़ रही है। यहां विभागीय लापरवाही के सड़क पर बिना सीमेंट के पत्थर की सुरक्षा दीवार खड़ी की जा रही है। जबकि दोनो विभाग सड़क पहुँचने के नाम पर इस सड़क पर करोड़ रुपये खर्च कर चुका है।
ग्राम प्रधानों ने किया हड़ताल खत्म करने का ऐलान, सरकार ने मांगा वक्त
एक दर्जन से अधिक गांव जोड़ने वाली नाकुरी कुंसी बरसाली मोटर मार्ग 21 साल से ग्रामीण सड़क की राह ताक रहे हैं। पहले लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क पर कार्य किया और अब pmgsy इस सड़क के कार्य को देख रहा है। 15 करोड़ से ज्यादा खर्च करने के बाद भी सड़क गाव तक नहीं पहुँच पायी है और जहां काम भी हुआ है वह सवालो के घेरे में है।
सड़क पर पड़ने वाले पुल पर घटिया निर्माण होने से ग्रमीणों में नारजगी है। करोड़ो का पुल पर बिना सीमेंट दीवार लगाई जा रही हैं। पुल पर किस तरह का निर्माण किया जा रहा हैं , एक ही रोड पर दो विभाग काम कर रहे हैं आपदा पुनः निर्माण परियोजना लोनिवि खंड वर्ल्ड बैंक से भी लाखों रुपये खर्च करने पर रोड की हालात नही सुधरी है। सड़क के किनारे ब्लाक को इंटों से भरा जा रहा हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार और संगठन के प्रति जताई नाराज़गी
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 4 किलो मीटर कुंसी बरसाली मोटर मार्ग पर अभी तक काम शुरू नही कर पाया और विभाग और ठेकेदार के मतभेद के कारण नही बन पा रही रोड जिस से ग्रमीण को आज भी भारी परेशनी हो रही हैं।