बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार और संगठन के प्रति जताई नाराज़गी
विनीत त्यागी
रुड़की। बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 को जीतने के लिए किसी तरह की कमी और कोई भी कसर नही छोड़ना चाहती है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार और संगठन के प्रति नाराज़गी जताई जा रही है। आपको बता दें, कि खानपुर विधानसभा के पूर्ण कालिक संजय वर्मा लंढौरा मंडल के मोहम्मद मोहनपुरा क्षेत्र में पहुंचे।
शनि देव की ऐसे करें पूजा, दूर होंगे सभी कष्ट
जहां उन्होंने बूथ स्तर पदाधिकारियों के साथ बैठक की, और आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने और जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए आह्वाहन किया, लेकिन बैठक में बूथ स्तर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और संगठन के प्रति नाराजगी जताई और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकार और संगठन उनकी समस्याओ को नही सुन रहे हैं।
वहीं, इस मामले में पूर्ण कालिक संजय वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओ में पार्टी के प्रति निराशा दिखाई दी है और कार्यकर्ताओ की बातो को सरकार और पार्टी सगठन तक पहुँचाया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटे हुए है और बीजेपी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है।
प्रणब मुखर्जी की किताब से खुले राज, मनमोहन ने माना- मुझसे ज्यादा काबिल थे ‘दा’ लेकिन…