ग्राम प्रधानों ने किया हड़ताल खत्म करने का ऐलान, सरकार ने मांगा वक्त
देहरादून। प्रधान संगठन के आंदोलन में विपक्ष के हस्तक्षेप के बाद सरकार का रुख नरम पड़ने लगा हैं। संगठन के द्वारा प्रदर्शन में तेजी के बाद सरकार को लगा कि स्थिति बिगड़ सकती है। जिसके बाद से सरकार ने ढीला रुख अख्तियार कर लिया है।
सूबे में रिटायर्ड तहसीलदार और कर्मचारियों को फिर मिलेगी नौकरी
लगभग एक महीने से अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर सभी ग्राम प्रधान अपने राज्य स्तरीय संगठन के बैनर तले देहरादून में सरकार पर दबाव बना रहे थे।
लेकिन न सरकार नरमी बरतने को तैयार थी और न प्रधान अपने तेवर ढीले करने के पक्ष में थे। ऐसे में विपक्ष ने प्रधान संगठन को समर्थन दिया तो बात बिगड़ती देख आखिरकार सरकार ने ग्राम प्रधानों से मांगों को पूरा करने के लिए समय मांगा है।
सरकार ने प्रधानों से उनकी चार सूत्रीय मांग के लिए 31 दिसंबर तक का समय मांगा हैं। ऐसे में प्रधानो ने भी 31 दिसंबर तक अपना आंदोलन स्थागित कर दिया है।
परिवहन विभाग में घोटाले पर छिड़ी जंग, मंत्री ने की बैठक
हालांकि सरकार ने प्रधानो को स्पष्ट कर दिया है कि, 14 वें वित्त की मांग को केंद्र सरकार के स्तर पर ही सुलझाया जा सकता है। सरकार केंद्र तक प्रधानों की बात पहुंचा देगी। जबकि बाकि तीन मांगों पर राज्य सरकार को सोचने-समझने के लिए वक्त दिया जाए।