हीरो फ़्लैश है कम दाम में बेहतर खूबियों वाला स्कूटर, 25490 है कीमत

नई दिल्ली| आज कल सभी दुपहिया निर्माताओं में सबसे कम कीमत पर अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाओं से युक्त दुपहिया वाहन देने की होड़ सी लगी है। आज इसी कड़ी में हीरो का स्कूटर ‘हीरो  फ्लैश’ मौजूद है। कंपनी का दावा है कि ये पूरी तरह ईको फ्रेंडली है। यानी इससे पॉल्युशन नहीं होता। इसकी खास बात है कि ये पेट्रोल से नहीं बल्कि बैटरी से चलता है। इसका दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 25,490 रुपए और ऑन रोड प्राइस 30,490 रुपए है।

hero-flash-electric-scooter..1

इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इसका RTO में रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होता। इसकी वजह ये है कि इस स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी इसी माह करेगी कार कीमतों में बढ़ोत्तरी, कमोडिटी लागत में वृद्धि बनी कारण

मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक यदि गाड़ी की स्पीड 25km प्रति घंटा से ज्यादा होती है तब लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। स्कूटर के साथ आपको एक कार्ड दिया जाएगा, जिसमें इस एक्ट का जिक्र होता है। साथ ही, लिखा होता है कि इसकी मैक्सिमम स्पीड 25km/h है।

ये हैं बेहतरीन खूबियाँ- 

कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को फुल चार्ज करके 65 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है।ऑफिस वर्कर्स के लिए ये बेस्ट व्हीकल है, क्योंकि इसमें पेट्रोल भराने का भी झंझट नहीं है। इसमें 48 वोल्ट की 20Ah की बैटरी दी है। जो 48 वोल्ट के 2.7A चार्जर के साथ आती है।कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  मारुति की नई विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट लांच को तैयार, जानें क्या होंगी खूबियाँ

जिसके बाद ये 65km तक चला सकते हैं। इसमें दमदार अलॉय व्हील के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, सीट के नीचे के साथ एक्स्ट्रा लगेज बॉक्स दिया है।

 

LIVE TV