मारुति की नई विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट लांच को तैयार, जानें क्या होंगी खूबियाँ

नई दिल्ली| ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने 2019 के लिए विटारा फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है। विटारा ब्रेज़ा का ये नया और अपग्रेडेड एडिशन आकर्षक दिखने के साथ साथ बेहतरीन खूबियों को भी समेटे है।

Suzuki-Vitara-S-140-Ps

फिलहाल इस SUV को बाजार के लिए लॉन्च नहीं किया गया है। इस मॉडल में कॉस्मेटिक, टेक्निकल और फीचर अपडेट दिए गए हैं और लगभग सभी हिस्सों में आपको अपडेट देखने को मिलेगा। डिजाइन में दिए गए अपडेट्स के अलावा इस विटारा  को दो नए कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने शुरू की ‘सियाज़ फेसलिफ्ट’ की बुकिंग, 7.82 लाख होगी शुरुआती कीमत

साथ ही इसमें नए टेक और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के आसपास किया जाएगा। जैसा कि ये सबको पता है कि सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का पिछला एडिशन भी बहुत सफल रहा है और ग्राहकों में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है। यही वजह है कि कंपनी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

क्या हैं विजुअल स्पेसिफिकेशन –

कार के विजुअल की बात करें तो इस  मॉडल को अपडेटेड फेस के साथ पेश किया गया है। वहीं इसके केबिन में बेहतर क्वालिटी मटेरियल का उपयोग किया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर सेंट्रल इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ नया डिजाइन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Datsun लगाएगी SUV सेगमेंट में छलांग, लांच होंगी नयी SUV और CUV

इस SUV के टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग एंड प्रिवेंशन ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

LIVE TV