बाल चाहें लंबे हो या छोटे अगर इस तरह करेंगे केयर तो नहीं होंगे खराब

अधिकतर लोगों को लगता है कि अगर आपको बाल लंबे होंगे तो ही आपको अपने बालों के बारे में सोचने की आवश्यकता होंगी। लंबे बालों को ही केयर और देखभाल की जरूरत होती है। लेकिन आपका ऐसा सोचना काफी गलत है। बाल चाहें छोटे हो या लंबे आपको अपने बालों की केयर करने की आवश्यकता तो पड़ती ही है। केवल लंबे बाल ही खूबसूरत नहीं लगते हैं। बाल छोटे भी सुंदर लगते हैं। आज हम आपको छोटे बालों को कैसे केयर दें यहीं बताने जा रहे हैं।

केयर

हेयर केयर प्रोडक्ट्स का सही चुनाव करें

बाल चाहें छोटे हो य लंबे हो लेकिन अपने बालों की केयर हमेशा करनी चाहिए। बालों की सही केयर हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से ही होगा। अगर आप अपने बालों को सुंदर बनाना चाहते हैं तो सही तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

स्कैल्प

यह भी पढ़ें: ज्यादा उम्र में कराया हार्ट ट्रांसप्लांट तो, खुल जाएंगे मौत के दरवाजे

स्कैल्प की देखभाल करें

अपने स्कैल्प की खास देखभाल करने की आवश्यकता होती है। यदि आप अधिक मात्रा में सिरम, हेयर स्प्रे या फिर स्टाइलिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके स्कैल्प में खुजली की समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा एक्सफोलिएटिंग हेयर स्कैल्प मास्क का इस्तेमाल करें।

स्कैल्प

बालों को ड्राई ना करें

बाल को आप जितना खुली हवा में सूखने देंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा। बालों को जितना हो सके लो – हीट पर सूखने दें। छोटे बाल तो और भी जल्दी सूख जाते हैं। तो छोटे बालों पर गर्म हवा का इस्तेमाल ना करें। आप अपने बालों को वॉल्युम देना चाहते हैं तो अपने बालों को स्क्रंच करें।

यह भी पढ़ें: जानें क्या है हॉट ऑयल मेनिक्योर, क्या है इसे करने का सही तरीका

हेयर वॉश रूटीन में बदलाव लाएं

अगर बाल छोटे होंगे तब भी और लंबे होंगे तब भी बालों के स्कैल्प में तेल का उत्पादन वही रहता है। ऐसे में आपको हमेशा माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जो आपके बालों को स्वस्थ्य और हेल्दी सकें। हेयर वॉश के प्रोडक्ट्स में बदलाव लाकर आप अपने बाल की केयर कर सकते हैं।

 

LIVE TV