जानें क्या है हॉट ऑयल मेनिक्योर, क्या है इसे करने का सही तरीका

आजकल हर कोई अपनी खबसूरती को लेकर जागरूक रहता है। लोग केवल अपने चेहरे की ही नहीं बल्कि अपने हर अंग की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ना जानें क्या-क्या करते हैं। जिससे उसकी खूबसूरती और भी चमकदार बन जाए। लोग ना जानें इस सब के लिए कितने रुपए तक खर्च कर देते हैं। लेकिन फिर भी होता कुछ नहीं है। आप आसानी से घर पर ही मेनिक्योर कर कर अपने हाथों को चमका सकते हैं। इसलिए आज हम आपको हॉट ऑयल मेनिक्योर करना बता रहे हैं।

हॉट ऑयल मेनिक्योर

क्या है हॉट ऑयल मेनिक्योर

हॉट ऑयल मेनिक्योर में विटामिन्स और एंटीऑसीडेंट्स के भरपुर गुण पाए जाते हैं। जिसे बनाने के लिए कुछ खास तेलों को प्रयोग भी किया जाता है। जिससे त्वचा और नाखून खूबसूरत हो जाते हैं। यह स्किन को पोषण देने के साथ बहुत खूबसूरत बनाता है। यह तेल स्किन की गहराई में जाकर स्किन की सफाई करता है। ब्यूटी डिटॉक्स आपकी त्वचा के साथ-साथ आपके नाखूनों के लिए भी जरूरी है। यह नाखूनों को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका होता है।

हॉट ऑयल मेनिक्योर

यह भी पढ़ें: जानें, विवाहिता की जिंदगी में मंगलसूत्र का क्या है महत्व

किन तेलों का इस्तेमाल करें

नाखूनों की सफाई के लिए विटामिन ई, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल, जैतून का तेल, कैस्टर या अरंडी का तेल सबसे अच्छा रहता है। अगर आपके नाखून टूटे हुए हैं या खुरदुरे और खराब हैं, तो ऑलिव ऑयल का प्रयोग इसके लिए सबसे बेहतर होता है।

कैसे करें मेनिक्योर

  • सबसे पहले नाखूनों पर लगे नेल पेंट को रिमूवर के जरिए साफ करें।
  • नाखूनों को काटें मगर ध्यान रखें कि उन्हेंव बिल्कुल छोटा ना करें।
  • ध्यान रखें कि नाखून का शेप हमेशा आपकी अंगुलियों से मेल खाता हुआ होना चाहिए।
  • हल्के गर्म पानी में माइल्ड शैंपू मिला लें। 15 मिनट तक हाथों को उसमें डुबोकर रखें।
  • नाखूनों को साफ करने के लिए एक अच्छे ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • अब अपने मनपसंद तेल को गुनगुना गर्म कर लें और नाखूनों पर मालिश करें।
  • इसके बाद अपने नाखूनों में बेस का प्रयोग करें।
  • अगर आपको नेलपेंट लगाना है तो पहले बेस से शुरु कर ब्रश को एक ही दिशा में न ले जाएं।
LIVE TV