
मथुरा जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत मांट-राया मार्ग पर एक युवक की बिजली के तार गिरने से सीएनजी कार में आग लग गई और वह जिंदा जल गया।
मृतक की पहचान कस्बा मांट राजा निवासी 25 वर्षीय अंकित पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है। वह अपने खेतों की ओर घूमने के लिए कार से निकला था, लेकिन हादसे ने उसकी जिंदगी हमेशा के लिए छीन ली।
घटना दोपहर के समय पेट्रोल पंप के पीछे खेतों के पास घटी। अंकित अपनी ग्लैंजा टोयोटा कार से खेतों की ओर जा रहा था, तभी हाइटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर कार पर गिर गया। इससे कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और सीएनजी सिलेंडर फटने के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि अंकित को बाहर निकलने का कोई मौका ही नहीं मिला और वह मौके पर ही जिंदा जल गया। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार मचाने पर दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
सूचना मिलते ही थाना मांट की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि कार सीएनजी से चल रही थी, जिस कारण आग तेजी से फैल गई। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक अंकित पूरी तरह जल चुका था।
उन्होंने इलाके में बिजली के तारों की जांच करवाने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की बात कही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें हाइटेंशन लाइन की खराबी की वजह से तार टूटने की आशंका जताई जा रही है।