मुंबई। फिल्म गोलमाल अगेन का तीसरा टीजर पोस्टर लॉन्च हुआ है। नए टीजर पोस्टर में भी ट्रेलर की डेट याद दिलाई गई है। फिल्म के पहले टीजर पोस्टर से ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा हुआ था। बीते दिन गोलमाल अगेन का दूसरा टीजर पोस्टर रिलीज किया गया है।
नए टीजर पोस्टर पर ‘1 डे टु गो फॉर द ट्रेलर’ लिखा हुआ है। नए टीजर पोस्टर को भी सोशल मीडिया पर पूरी टीम ने शेयर किया है। नए टीजर पोस्टर में अलग लेवल पर मैजिक दिखा है। बैकग्राउंड में किताबें हवा में उड़ती हुई दिखी हैं।
यह रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म गोलमाल की चौथी सीरीज है। लंबे समय से सोशल मीडिया पर गोलमाल के सेट से कोई न कोई तस्वीरें देखने को मिल रही थीं। कुछ दिन पहले ही गोलमाल अगेन का पहला टीजर पोटर लॉन्च हो गया है।
यह भी पढ़ें: नवरात्र के पहले दिन भूमि का नया गाना ‘जय माता दी’ लॉन्च
तीसरा टीजर पोस्टर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की याद दिलाने के तौर पर शेयर किया गया है। फिल्म गोलमाल अगेन का ट्रेलर कल यानी 22 सितंबर को रिलीज होने वाला है। रोहित शेट्टी एक बार फिर अपनी फिल्म से एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त डोज देने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: ‘बाबू जी धीरे चलना’ फेम एक्ट्रेस शकीला ने कहा दुनिया को अलविदा
इस बार फिल्म की नई सीरीज के स्टार कास्ट में फेर बदल हुआ है। गोलमाल अगेन में कुछ नए चेहरे नजर आने वाले हैं। परिणीति चोपड़ा और तब्बू भी गोलमाल टीम का हिस्सा बन गई हैं। बीते कुछ समय पूरी टीम की कई तस्वीरें देखने को मिल चुकी हैं।