मुबई। फिल्म भूमि का नया गाना ‘जय माता दी’ लॉन्च हुआ है। ‘जय माता दी’ फिल्म का छठा गाना है। अबतक फिल्म के छ: गाने, पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। फिल्म का छठा गाना ‘जय माता दी’ है। इससे पहले इस गाने का लिरिकल वर्जन लॉन्च हो चुका है।
कुछ दिन पहले ही फिल्म का चौथा पोस्टर लॉन्च हुआ था। चौथे पोस्टर में संजय दत्त का इन्टेंस लुक देखने को मिला है। चौथा पोस्टर फिल्म के सबसे पहले मोशन टीजर पोस्टर और पहले पोस्टर से काफी मेल खाता है। इस पोस्टर में संजय के भाव बहुत ही गहराई से दिखे हैं। संजय के चेहरे और आंखों में दर्द नजर आया है।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: मां बनने के बाद भी बॉलीवुड की ‘बेबो’ की कायल है दुनिया
छठे गाने में अदिति राव हैदरी और संजय दत्त पर फिल्माया गया है। इस गाने को खुद संजय दत्त ने गाया है। संजय के अलावा अजय गोगावले ने इस गाने को आवाज दी है। गाने के बोल वायु और उत्कर्ष नैथानी ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है।
यह भी पढ़ें: राम रहीम से राखी सावंत ने की बेवफाई, छोटे कपड़ों में वायरल हो रहीं तस्वीरें
फिल्म के सभी गाने और ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। अबतक ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’, ‘लग जा गले’, ‘जुगनी’, ‘दाग’ और ‘खो दिया’ लॉन्च हो चुके हैं। हर किसी को संजय दत्त की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म भूमि का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है। इसे भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म पर्दे पर कल यानी 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता और शरद केलकर लीड किरदार में हैं।