‘बाबू जी धीरे चलना’ फेम एक्‍ट्रेस शकीला ने कहा दुनिया को अलविदा

एक्‍ट्रेस शकीलामुंबई। बॉलीवुड की वेटेरन एक्‍ट्रेस शकीला का निधन हो गया है। 82 वर्षीय शकीला ने बीती शाम मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। इस बात की जानकारी दिवांगत एक्‍टर जॉनी वॉकर के बेटे नासिर खान ने सोशल मीडिया ने जरिए दी है।

नासिर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्‍ट पर लिखा, ‘बड़े ही दुख के साथ मैं आपक सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरी मामी शकीला का देहांत हो गया है। सन 50 और 60 के दशक की वो एक स्टार थीं। बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभालना। कृपया करके उन्हें दुआ में याद रखें। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करें। आमीन।’

यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: मां बनने के बाद भी बॉलीवुड की ‘बेबो’ की कायल है दुनिया

शकीला को फिल्म ‘आर पार’ के गाने ‘बाबू जी धीरे चलना’ से काफी फेम मिला था। शकीला की अंतिम क्रिया आज यानी गुरुवार की सुबह मुंबई के माहिम कब्रिस्तान में हुआ है।

यह भी पढ़ें:  राम रहीम से राखी सावंत ने की बेवफाई, छोटे कपड़ों में वायरल हो रहीं तस्‍वीरें

बता दें, शकीला बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी थीं। उन्‍होंने गुरुदत्‍त और देव आनंद जैसे बड़े कलाकरों के साथ काम भी किया था। व‍ह ‘श्रीमान सत्यवादी’, ‘शम्मी कपूर इन चाइना टाउन’ और ‘पोस्ट बॉक्स 999’ जैसी फिल्मों का हिस्‍सा थीं।

 

https://youtu.be/rIX_UGulNK8?t=121

LIVE TV