आस्था पर भारी पड़ रही आक्रामकता, कांवड़ यात्रा में फिर से बवाल

रिपोर्ट कुमार रहमान

बरेली| अब ये सोचने वाली  बात है कि किस कदर आस्था पर आक्रामकता हावी होती जा रही है और सद्भाव की भावना का तो जैसे लोप ही हो गया है। वैसे तो कांवड़ यात्रा में बवाल की खबर अब आम हो गयी है लेकिन ऐसी ही घटना कल बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में कांवड़ रूट को लेकर हंगामा हो गया। हंगामे की खबर लगते ही जिले भर की फोर्स और पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कांवड़ यात्रा में फिर से बवाल

मामले के तूल पकड़ने पर भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और सांसद धर्मेंद्र कश्यप मौके पर पहुंच गए। बिथरी चैनपुर के धर्मपुर गांव में उस वक्त बवाल हो गया जब कांवड़िये जल चढ़ाकर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: पॉश इलाके में हुई गोलीबारी, घटना देख कर घबराए लोगो ने पुलिस को सुनाई खरी-खरी

तभी गांव के दूसरे समुदाय के लोग सड़क पर आ गए और कावड़ियों का रास्ता रोक लिया। फिर क्या था दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी। हालात बिगड़ते देख एसपी सिटी अभिनंदन सिंह, एसडीएम सदर, एडीएम, एएसपी समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंच गई। गांव में कांवड़ियों से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।

दूसरे समुदाय के लोगों का कहना था कि इस बाक नया रास्ता अपनाया जा कहा है। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांवड़ियों का विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

LIVE TV