पॉश इलाके में हुई गोलीबारी, घटना देख कर घबराए लोगो ने पुलिस को सुनाई खरी-खरी

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में एक होटल पर कुछ लोगों ने गोलीबारी कर दी जिसमें 2 लोग घायल हो गए और एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि एक की हालत  सामान्य है गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि वारदात को अंजाम क्यों दिया गया यह भी साफ नहीं हो पाया।

मारी गोली

मौके पर लगी भीड़ और जांच करती पुलिस और एक काले रंग की टूटी हुई स्कार्पियों इस बात की तस्दीक कर रही है यहां कोई बड़ी वारदात हुई है दरअसल इसी होटल पर करीब 11:15 बजे नितिन और इमरान नाम के दो युवकों को गोली मारी गई। चश्मदीदों की माने तो दो कारों में सवार होकर आए युवकों ने इमरान और नितिन त्यागी को होटल की दूसरी मंजिल से नीचे बुलाया और फिर अंधाधुंध फायरिंग करके दोनों को घायल कर दिया और उसके बाद बदमाश भागने लगे लेकिन आस-पास जमा भीड़ और होटल के कर्मचारियों ने इस काले रंग की स्कार्पियों को रोक लिया और इस पर ईटो से हमला कर दिया।

जिसके बाद बदमाश एक ही गाड़ी में सवार होकर भाग गए मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन यह वारदात क्यों हुई इसकी वजह साफ नहीं है घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पास के ही गांव मकनपुर के बताए जा रहे हैं और जिन युवकों के गोली लगी है वह भी मकनपुर के रहने वाले हैं इसीलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया पुलिस ने मौके से खाली खोखे भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े: बढ़ती जनसंख्या पर भाजपा सांसद ने उठाए सवाल, मुस्लिम धर्मगुरूओं ने खड़ा किया बखेड़ा

मौके पर देरी से पहुंची पुलिस की वजह से पास के लोगों में काफी गुस्सा था। देर रात तक यह होटल खुलता है जिसकी वजह से यहां अक्सर अपराधिक तत्वों का अड्डा बना रहता है जो आसपास के लोगों के लिए भी खतरे की बात है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस घटना की असली वजह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है एतिहात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

LIVE TV