FaceApp : जानिए कैसे रोक सकते हैं अपने नीजी डाटा को लीक होने से

हाल ही में एक नए ऐप FaceApp ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. इस वक्त हर कोई इस ऐप के जरिए अपने फेस को बुढ़ा बना लेते हैं और फिर उसे पोस्ट करके ढेर सारे कमेंट्स एंजॉय करते हैं. आपको बता दें कि ये ट्रेंड सेलेब्रिटीज के यूज़ करने के बाद लोकप्रिय हुआ.

faceapp

 

इस Challenge को अब हर कोई करना चाह रहा है जिसकी वजह से कुछ ही दिनों में मशहूर हो गया. महज चंद दिनों में ही इस ऐप को 15 मिलियन यानी कि एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. लेकिन सुनने में आया है कि इस ऐप से आपका डाटा लीक हो सकता है. जिसमें यह कहा गया कि यह ऐप लोगों की फेशियल जानकारी इकठ्ठा कर रही है. आपको बता दें कि इस ऐप को अक रुसी कंपनी ने डिजाइन किया है. आइए आपके बताएं इससे जुड़ी पूरी जानकारी.

जानिए आखिर क्यों स्कूल जाने से डर रही हैं छात्राएं, हाईकोर्ट से मांग रही हैं मदद…

 

इन सब खबरों के बीच भी ये ऐप यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है. इस ऐप के साथ अगर आप भी FaceApp Challenge खेलना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके स्टेप्स बताएंगे. साथ ही, इस ऐप या अन्य किसी ऐप से डाटा लीक की रिस्क न हों इसके लिए भी हम गाइड करेंगे.

 

 

कैसे खेलें FaceApp Challenge?

 

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में FaceApp को डाउनलोड करना होगा.ऐप को डाउनलोड करने के बाद या तो आप अपने स्मार्टफोन के पुराने फोटोग्राफ का इस्तेमाल करके यह चैलेंज खेल सकते हैं या फिर आप ऐप के जरिए तस्वीर क्लिक करके FaceApp Challenge खेल सकते हैं.तस्वीर सिलेक्ट करने के बाद आपको ऐप में दाहिने तरफ स्क्रॉल करना होगा और एज पर जाकर टैप करना होगा.इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर, आपको एज

 

 

 

इट इज एज रखना है तो ऑरिजिनल पर टैप करें. अगर, आपको और जवान दिखना है तो यंग पर टैप करें. इसके बाद एक और यंग 2 का ऑप्शन दिया गया है, जिस पर टैप करके और भी ज्यादा जवान दिख सकते हैं. अगर, आपको बूढ़ा दिखना है तो आपको ओल्ड पर टैप करना होगा.इसके बाद आपको अप्लाई पर टैप करना होगा. अप्लाई पर टैप करते ही आपने जिस फिल्टर का इस्तेमाल किया है वह आपको दिख जाएगा.इसके बाद आप अपनी तस्वीर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया ऐप पर शेयर कर सकते हैं.

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है, जो आपकी तस्वीर को अलग-अलग मोड में फिल्टर लगातर तस्वीर प्रजेंट करता है. ये तो बात हो गई FaceApp को कैसे इस्तेमाल करके FaceApp Challenge खेलने की. अब बात करते हैं, इस ऐप के जरिए अपनी निजी तस्वीर को बचाने की. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर परमिशन को रिमूव करना होगा. इसके लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स को सिलेक्ट करना होगा. ऐप्स सिलेक्ट करने के बाद ऐप इंफो में जाकर परमिशन को हटाना होगा. ऐसा करके आप FaceApp या किसी भी ऐप को अपनी निजी जानकारी इकठ्ठा करने से रोक सकते हैं.

LIVE TV