पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक दरोगा और एक बदमाश घायल

रुड़की। पुलिस और कुछ बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला रूड़की से सामने आया है। शनिवार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ठसका गाँव के एक जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने सामने मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई  फायरिंग में एक दरोगा घायल हुआ है वहीं, एक बदमाश को भी गोली लगी है साथ ही दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

वसुंधरा सरकार लाएगी कानून, पूरी तरह से ‘महफूज’ अफसर और जज

यह बदमाश पिछले करीब एक माह से देहात क्षेत्र में रोड होल्डअप की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। शनिवार सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश ग्राम ठसका के समीप सड़क पर पेड़ डालकर रोड होल्डप की वारदात को अंजाम देने वाले हैं वहीं गस्त पर घूम रही पुलिस ने सूचना आलाधिकारियों को दी और सुचना मिलते ही भारी संख्या में पहुंचीं पुलिस ने बादमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस से घिरता देख बादमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी।

जवाब में पुलिस ने भी अपनी ओर से भी फायरिंग करना शुरू कर दिया। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते एक गोली बदमाश को जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल देख उसे अहायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं, इस मामले में एसएसपी हरिद्वार ने बताया, कि पकड़े गए तीनों बदमाश उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं, और इन बदमाशों से पूछताछ पर पता चला कि इन लोगों ने आधा दर्जन से अधिक हरिद्वार जिले में लूटपाट की घटनाओ को अंजाम दिया है। हांलाकि पुलिस पकड़े गये बदमाशों से और जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

दिल्ली में नृत्य उत्सव ‘इंद्रधनुष दिल्ली’ 8 नवंबर से

LIVE TV