अफगानिस्तान में तीसरे बम विस्फोट में 11 विद्यार्थियों की मौत

कांधार। अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में एक मदरसा के 11 विद्यार्थियों की मौत हो गई। टोलो न्यूज के अनुसार, अधिकारियों ने कहा, “एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन में सुबह करीब 11 बजे दमन जिले के हाजी अब्दुल्ला खान गांव के पास विस्फोट कर दिया, जिससे पास के मदरसा के 11 विद्यार्थियों की मौत हो गई। हमलावर का लक्ष्य हालांकि इलाके में गश्त लगा रहा रोमानियाई दस्ता था। वहीं विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें : एक पाकिस्तानी के बेटे को बनाया गया ब्रिटेन का नया गृहमंत्री

कार बम विस्फोट

अफगानिस्तान में सोमवार को यह तीसरा बम विस्फोट है। इससे पहले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने काबुल में दो बम विस्फोट किए, जिसमें आठ पत्रकारों समेत 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एएफपी का मुख्य फोटाग्राफर शाह मिराई भी शामिल है।

बता दें अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को दोहरे बम विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए। मृतकों में अफगानिस्तान के 7 पत्रकार भी हैं।

यह भी पढ़ें : मिसाइल हमलों से दहल उठा हामा, सीरियाई सैन्य ठिकानों को बनाया गया निशाना

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने सुबह लगभग आठ बजे पुलिस डिस्ट्रिक्ट 9 में शाश डराक इलाके में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई और पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया।

काबुल पुलिस प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा कि पहले बम विस्फोट के लगभग आधे घंटे बाद दूसरा विस्फोट हुआ।

पहला विस्फोट कवर करने के लिए इकट्ठा हुए पत्रकारों के एक समूह के पास दूसरा विस्फोट हुआ।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता स्टैनेकजई ने कहा, “शुरुआती जानकारी से पता चला है कि दूसरा विस्फोट भी एक आत्मघाती हमला था। हमलावर ने इलाके में पहुंचने के लिए खुद को पत्रकार बताया था और उसके हाथ में एक कैमरा था।”

पहले घटनास्थल के पास इकट्ठा हुए पत्रकारों और नागरिकों के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा दिया।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV