चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने का इलेक्ट्रोलिसिस सबसे बेस्ट तरीका

चेहरे पर अनचाहे बाल खूबसूरती में दाग लगा देते हैं। इन अनचाहे बालों के कारण कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। आप इन बालों को डटाने के लिए पार्लर जाकर ना जाने क्या-क्या करवाती हैं। चेहरे पर ये बाल शरीर में किसी कमी के कारण नहीं हैं। बल्कि ये बाल शरीर में हार्मोंस असंतुलन के कारण आते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाए।

लेजर तकनीक

इलेक्ट्रोलिसिस

होठों के ऊपर के बालों को हटाने के लिए इलेक्ट्रोलिसिसि का प्रयोग आजकल अच्छा माना जा रहा है। इस तकनीक के इस्तेमाल से आप शरीर के बाकी हिस्सों के भी बालों को हटा सकते हैं। इलेक्ट्रोलिसिस में बिजली के हल्के झटके दिए जाते हैं। इस तकनीक के माध्यम से आप अनचाहें बालों से सदा के लिए मुक्त हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हेपेटाइटिस के लश्रणों की पहचान बचा सकती है रोगियों की जान: शोध

लेजर तकनीक

चेहरे के अनचाहे बालों को हमेशा के लिए हटाने का लेजर तकनीक से अच्छा और कुछ हो ही नहीं सकता है। क्योंकि लेजर से चेहरे के बालों के हमेशा के लिए साफ कर दिया जाता है। लेजर की किरणों को बालों की जड़ पर केंद्रित किया जाता है, जिससे बाल हमेंशा के लिए नष्ट हो जाते हैं। इसमें लगभग सात से आठ सिटिंग्स लगती हैं।

लेजर तकनीक

थ्रेडिंग और ट्वीजिंग

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग और ट्वीजिंग का प्रयोग कीजिए। चेहरे के अनचाहे बाल ज्या दातर ठोड़ी, होंठों के उपर और कपोल पर ही होते हैं। थ्रेडिंग के जरिए चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। ये भी वैक्सिंग की तरह अनचाहे बालों को बढ़ने से रोकती है। आईब्रो को सही आकार देने के लिए भी थ्रेडिंग की जाती है। इन बालों को कैंची से नहीं काटना चाहिए क्योंकि यह स्थायी उपचार नहीं हैं। ठोड़ी पर आए अनचाहे बालों को आप प्लकिंग करके भी निकाल सकते हैं, इसके लिए आइब्रो-ट्वीजर चिमटी का प्रयोग बेहतर माना जाता है।

यह भी पढ़ें: ठंड की सुगबुगाहट में जब भी कुछ खाने का मन करें, तो तैयार है पास्ता सलाद

ब्लीचिंग

अगर आपके चेहरे पर हल्के-हल्के रोएं हैं तो उनको छिपाने के लिए आप ब्लीचिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ब्लीचिंग करने से पहले आपको अपनी त्वचा का प्रकार जान लेना भी काफी आवश्यक होता है। क्योंकि कभी-कभी आप जो ब्लीच लेती हैं वह आपकी स्किन को सूट नहीं करता है। इसके लिए जब भी ब्लीच तैयार किया जाए तो उस ब्लीच को सबसे पहले अपनी हथेली पर लगा कर देखें उसके बाद ही उसका इस्तेमाल करें। यह तरीका आपको समय-समय पर दोहराना पड़ेगा।

 

 

LIVE TV