डिप्टी सीएम मौर्या के बयान से गरमाया चुनावी माहौल, EVM को बताया भाजपा की मशीन

डिप्टी सीएममहोबा। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में सभी पार्टियां ज़ोरदार प्रचार-प्रसार में लगी हैं। कहीं बसपा-सपा में टक्कर दिख रही है, तो कहीं भाजपा-कांग्रेस का सफाया करती नज़र आ रही है। ठंडी के आगमन के बाद भी राजनीतिक माहौल ने सूबे में सियासी गर्मी बना रखी है। इन सबके अलावा तीखी बयानबाजी भी चुनावी भूमिका में मददगार साबित होती दिख रही है। लेकिन राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्या का बयान चुनावी हलकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

यूपी निकाय चुनाव :  दूसरे चरण का मतदान ख़त्म, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जुबान महोबा की चुनावी जनसभा में फिसल गई, जिसमें सभा को संबोधित करते हुए केशव मौर्या ने ईवीएम मशीन को बीजेपी की मशीन बता दिया।

हालांकि बाद में उन्होंने फिसली जुबान को संभाल लिया और कहा कि आप लोग वोट कर बीजेपी उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं।

यूपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण में ऐसा रहा जिलों के पूरे दिन का हाल

उप-मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘सपा-बसपा में मोदी हराओ प्रतियोगिता खेल रहे हैं। भाजपा को हराने के लिए विपक्ष ने वोट बांटने वाले प्रत्याशी खड़े किए गए हैं। नगर निकाय चुनाव से 2019 का चुनाव जुड़ा हुआ है। इसलिए उसे रोकने के लिए दोनों ही दल काम कर रहे हैं’।

जनसैलाब बता रहा खिलने जा रहा कमल’- डिप्टी सीएम

अफसरों को कड़े शब्दों चेतावनी देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं की आदर और सम्मान से बात सुने। अगर इनकी बात नहीं सुनी गई और ऐसी शिकायतें मिली तो उस अधिकारी और कर्मचारी को कोई बचा नहीं पाएगा।

भाजपा अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ रही है। इसलिए जनसभाओं में सभी बड़े नेता आ रहे हैं। जो दल नगर निकाय चुनाव को छोटा मानकर हम पर आरोप लगाते हैं, वो जनसभा करने से कतरा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनमें अब जनता का सामना करने का साहस नहीं बचा है। अब सपा की सभाओं को सुनने कोई नहीं आता, जबकि बीजेपी की सभाओं में जनसैलाब उमड़ रहा है।

वोटरलिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

डिप्टी सीएम कहा कि प्रदेश का माहौल बता रहा है कि कमल एकबार फिरसे खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश को समझ मे नहीं आ रहा कि 2017 में उनका सूपड़ा साफ हुआ है, अब निकाय चुनाव में भी उनका सफाया होगा।

LIVE TV