यूपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण में ऐसा रहा जिलों के पूरे दिन का हाल

यूपी निकाय चुनावलखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 07:30 बजे शुरू हुआ लेकिन पहले चरण की तरह इस बार भी मतदान शुरू होने के कुछ ही देर में वोटिंग मशीन खराब और हंगामा होने की खबरें आने लगीं। कई जगह झड़पें भी हुईं और फर्जी मतदान की कोशिश के कारण गिरफ्तारियां भी। वोटर लिस्ट में नाम न होने से मतदाता भी नाराज हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र का भी नाम गायब था तो बिना मतदान किए रायबरेली निकल गए।

दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ के वाराणसी, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर सहित 25 जिलों में मतदान हो रहा है। इसमें छह नगर निगम के अलावा 51 नगर पालिका परिषद व 132 नगर पंचायतों में वोटिंग हुई।

लखनऊ

लखनऊ में वोट डालने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का नाम ही वोटरलिस्ट से गायब हो गया, जिस कारण से वे मतदान केंद्र से बिना वोट डाले ही वापस लौट गए। वहीं विकासनगर में सेंट फ़ेडलिस स्कूल की ईवीएम खराब हुई जिसके चलते बूथ पर मारपीट तक हो गई। खबरों के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी रिकॉर्डिंग करने लगा। बाद मना करने पर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख प्रत्याशी फरार हो गया।

सुन्नी इंटर कॉलेज एसएसपी दीपक कुमार ने खुद विजिट के दौरान पोलिंग एजेंट को पकड़ा। बाद में नाबालिग पोलिंग एजेंट पुलिस हिरासत में लिए गए।  इसके अलावा लखनऊ में फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा भी हुआ, कांग्रेस कार्यक्रताओं पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया है जिसके पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया। मामला डालीबाग के मतदान केंद्र 172 का है।

शाहजहांपुर

इस बीच क़रीब 11 बजे शाहजहांपुर में तक्षशिला पब्लिक स्कूल की पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबर ने सनसनी मचा दी। कोतवाली इलाके में तक्षशिला पब्लिक स्कूल की पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत मिलने से मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन मुस्लिम महिलाओं को फर्जी वोटिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके पास में दूसरे की ID पाई गई।

वहीँ इस कार्रवाई के कुछ देर बाद तक्षशिला स्कूल पोलिंग बूथ पर बाइक सवार तीन युवकों ने खुलेआम फायरिंग की। मौके पर मौजूद पुलिस ने घेराबंदी कर दी।

इलाहाबाद

वार्ड नम्बर 21 गंगा नगर में सैकड़ों मतदाताओं का नाममतदाता सूची गायब हंगामा। शहर के 3 बूथों पर ईवीएम खराब तकनीकी टीम मौके पर। फूलपुर में मतदान के दौरान ऐजेंट भागे। लालगोपालगंज में एकत्रित होकर हो-हल्ला कर रहे युवकों को पुलिस ने दौड़ाया।

वाराणसी

पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ा। यहां फर्जी वोट डालने के आरोप में 8 महिलाएं और 2 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ भी की।

रामपुर

वार्ड नंबर 20 के पोलिंग स्टेशन अब्दुलसलाम स्कूल बूथ नंबर 163 से सपा से चमरौआ विधायक नसीर अहमद खां के अलावा सैकड़ों मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से ग़ायब थे। इस पर विधायक ने डीएम से बात करनी चाही लेकिन अर्दली ने बताया डी एम साहब राऊंड पर हैं। नसीर अहमद खाँ पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खाँ के खास हैं।

अब आधार कार्ड के बिना नहीं होगा आत्मा का परमात्मा से मिलन

अलीगढ़

वोटर लिस्ट से 400 लोगों के नाम गायब होने हंगामा हुआ। अब्दुल्ला नर्सरी स्कूल में बूथ नम्बर 1 से नाम गायब। नाराज लोगों की बूथ पर बीएलओ से बहस हुई। वहीं जिले में फर्जी वोट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा और पत्थरबाजी भी हुई।

देवरिया

सदर नगर पालिका के दो बूथों से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बूथ एजेंट बनने के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया।

फर्रुखाबाद

सदर कोतवाली के चिनिग्राम मतदान केंद्र फर्जी मतदान पर दो पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए। इस कारण काफी देर तक मतदान प्रक्रिया बाधित हुई। इस दौरान नौशाद नाम के निर्दलीय प्रत्याशी ने पोलिंग बूथ पर तमंचा भी लहराया।

गुजरात चुनाव : भाजपा के तंज पर कांग्रेस का पलटवार, बोली- डर के मारे मैदान में उतारे 46 दिग्गज

वहीं, 2 लोग को लिंजीगंज मतदान केंद्र से पुलिस ने फर्जी पर्ची बांटने के आरोप में हिरासत में लिया।

मथुरा

लालबहादुर शास्त्री प्राथमिक विद्यालय के बूथ 33 पर दूल्हा दुल्हन मतदान करने पहुंचे। दुल्हन की विदाई होनी थी लेकिन पति ने अपनी पत्नी को विदा कराने से पहले कराया मतदान।

संतकबीरनगर

महुली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हरिहरपुर में मतदान को लेकर निर्दल प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी बीजेपी कंडीडेट बनवारी लाल के समर्थकों में झड़प हो गई। इस दौरान पप्पू शाही को पुलिस के साथ नोकझोंक करने पर गिरफ्तार किय गया।

LIVE TV