यूपी निकाय चुनाव :  दूसरे चरण का मतदान ख़त्म, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावलखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में रविवार को दूसरे चरण के वोट डाले गए। इस दौरान 25 जिलों में मतदान संपन्न हुआ। इनमे से 6 जिलों में नगर निगम में मेयर पद के लिए भी वोट डाले गए।राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अगरवाल ने बताया कि 25 जिलों में लगभग 52% मतदान हुआ है।

चुनाव को देखते हुए लखनऊ समेत सभी जिलों में मतदाताओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए थे, लेकिन इन सब के बावजूद कई जगहों पर छुट-पुट हिंसा की वारदातें सुनने में आई।

शाहजहांपुर : बूथ पर फायरिंग से मचा हड़कंप, फर्जी वोट डालने पहुंची 3 महिलाएं गिरफ्तार

बता दें कि मतदान केंद्रों पर वोटरों के भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। दूसरे चरण के दौरान लखनऊ समेत वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, इलाहाबाद और अलीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए भी वोट डाले गए।

इसके अलावा प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ा है। शाम 4 बजे तक सिर्फ 31.94% ही हुआ मतदान, जबकि पिछली बार लखनऊ में 49% वोटिंग हुई थी।

गौरतलब है कि निकाय चुनाव के इस चरण में 25 जिलों के 6 नगर निगमों, 51 नगर पालिकाओं और 132 नगर पंचायतों में चुनाव हुए है।

इसमें कुल मिलाकर 189 निकायों के 3601 वार्डों में 13777 बूथों पर लगभग एक करोड 29 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

इस चरण में 6 महापौर पद के लिए 42 महिलाओं समेत 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

इसके साथ ही 51 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए 638 उमीदवार मैदान में हैं।

यूपी निकाय चुनाव में मतदान

लखनऊ में 3 बजे तक 34.2 फीसदी मतदान

मुजफ्फरनगर में 3 बजे तक 30.54% फीसदी मतदान

गाजियाबाद में 3 बजे तक 50.24% फीसदी मतदान

गौतमबुद्ध नगर में 3 बजे तक 51.30% फीसदी मतदान

अमरोहा में 3 बजे तक 65% फीसदी मतदान

रामपुर में 3 बजे तक 52.05% फीसदी मतदान

पीलीभीत में 3 बजे तक 55% फीसदी मतदान

शाहजहांपुर में 3 बजे तक 27.59% फीसदी मतदान

अलीगढ़ में 3 बजे तक 55.94% फीसदी मतदान

मथुरा में 3 बजे तक 43.30% फीसदी मतदान

मैनपुरी में 3 बजे तक 53.32% फीसदी मतदान

फर्रूखाबाद में 3 बजे तक 56.36% फीसदी मतदान

इटावा में 3 बजे तक 51% फीसदी मतदान

ललितपुर में 3 बजे तक 55.34% फीसदी मतदान

बांदा में 3 बजे तक 53.65% फीसदी मतदान

इलाहाबाद में 3 बजे तक 30.37% फीसदी मतदान

सुल्तानपुर में 3 बजे तक 58% फीसदी मतदान

अम्बेडकर नगर में 3 बजे तक 53.20% फीसदी मतदान

बहराइच में 3 बजे तक 49% फीसदी मतदान

श्रावस्ती में 3 बजे तक 60% फीसदी मतदान

संतकबीरनगर में 3 बजे तक 55.14% फीसदी मतदान

देवरिय में 3 बजे तक 40.29% फीसदी मतदान

बलिया में 3 बजे तक 10.25% फीसदी मतदान

वाराणसी में 3 बजे तक 19.8% फीसदी मतदान

भदोह में 3 बजे तक 64.23% फीसदी मतदान

 

LIVE TV