वोटरलिस्ट में गड़बड़ी को लेकर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 07:30 बजे से मतदान जारी हैं। मतदान के शुरुआती क़रीब एक घंटे के भीतर कई इलाकों में वोटिंग मशीन खराब होने से हंगामा हुआ तो कहीं वोटर लिस्ट में नाम न होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं कई जगहों से दिग्गज राजनेताओं के नाम भी वोटरलिस्ट से गायब मिल रहे हैं। वोटरलिस्ट में गड़बड़ी की तमाम शिकायतें सामने आने के बाद पूर्व सीएम आखिलेश यादव ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं।
शाहजहांपुर : बूथ पर फायरिंग से मचा हड़कंप, फर्जी वोट डालने पहुंची 3 महिलाएं गिरफ्तार
अखिलेश ने वोटरलिस्ट में वोटर्स के नाम नहीं होने पर डिजिटल इंडिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि “ऐसा डिजिटल इंडिया हमें आगे नहीं ले जा सकता”।
दरअसल, लखनऊ में सुबह वोट डालने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का वोटरलिस्ट में नाम ही गायब मिला। इस कारण वह मतदान नहीं कर सके। उधर वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक रहे वीरभद्र निषाद का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब होने की खबर है।
पाकिस्तान को ‘बादशाह’ की धमकी, हाफिज को अंदर करो नहीं तो मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे
लखनऊ में कई जगह से वोटर लिस्ट में नाम न होने की दर्ज़नों शिकायतें आ रही हैं। यहां गोमतीनगर के विशाल खंड के 17 घरों में किसी का नाम लिस्ट में नहीं है। पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी जैनेंद्र सिंह का नाम भी वोटर लिस्ट से नदारद है। नाम न होने के कारण वार्ड 45 के बूथ संख्या 871 में अफरातफरी का माहौल है।
Media reports that a lot of voters names are missing from the voting list of today’s election.This type of digital India cannot take us forward.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 26, 2017