प्रदूषण युक्त वातावरण में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

लड़कियां अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए जो न करें वो कम है। अपनी स्किन से लेकर बालों तक की सुंदरता बरकरार रखने के लिए वो जो कुछ भी करती है वो उनके रोज की दिनचर्या का एक हिस्सा है। वातावरण में फैला प्रदूषण और आपका अनहेल्दी लाइफस्टाइल बालों के लिए हानिकारक होता है और बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। कमजोर बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए कॉस्मेटिक्स का उपयोग हानिकारक हो सकता है। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कॉस्मेटिक्स के स्थान पर हर्बल चीजों का इस्तेमाल आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है। आइये जानते हैं इस मौसम अपने बालों को कैसे निखारें।

लाइफस्टाइल

हर्बल हेयर मास्क

सामग्री

योगर्ट – 5-6 चम्मच

शिकाकाई पाउडर – एक चम्मच आधा चम्मच नीम का पाउडर

तुलसी का पाउडर – आधा चम्मच

मेथी पाउडर – आधा चम्मच

ऑलिव ऑयल – एक चम्मच

विधि

इसे बनाने के लिए एक कटोरी में योगर्ट लें और उसमें सभी चीजें डालें।

इन चीजों को अच्छे से मिला लें और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल और पानी डालकर हेयर मास्क बना लें।

इस मास्क को 60 मिनट तक पड़ा रहने दे ताकि मास्क अच्छी तरह से बन जाए।

प्रयोग की विधि

बालों को पहले गीला कर लें जिससे हेयर मास्क अच्छी तरह से बालों पर लगाया जा सके।

इस मास्क को स्कैल्प और बालों पर लगाएं।

एक शॉवर कैप लगाकर सिर को ढ़क लें और मास्क को 30 मिनट तक लगा रहने दें।

मास्क के सूख जाने पर बालों को शैंपू से धो लें।

इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक से दो बार करने से ही बाल सुंदर बनते हैं।

लाभ

इस मास्क का इस्तेमाल करने से बाल खूबसूरत, घने और रेशमी बनते हैं इसलिए यह हेयर मास्क बालों के लिए लाभकारी होता है।

तुलसी एक आयुर्वेदिक हर्ब है जो स्कैल्प को संक्रमण से बचाती है।

नीम सिर में जुएं और डैंड्रफ की समस्या को खत्म करता है।

शिकाकाई बालों को घना और काला बनाता है।

योगर्ट बालों को मुलायम और रेशमी बनाता है।

 

LIVE TV