प्रेगनेंसी के दौरान कर लें मेकअप से तौबा, बरते यह सावधानियां

सजना-संवरना हर लड़की और महिला की चाहत होती है। लेकिन अपनी जिंदगी के हर पर में मेकअप करना इतना जरूरी है क्या। गर्भवती महिलाओं को मेकअप से थोड़ी दूरी बना लेनी चाहिए। प्रेगनेंसी के दौरान मेकअप के सामान से मां के साथ-साथ बच्चों पर इसका प्रभाव पड़ता है। तो मेकअप करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका मेकअप आपके शिशु के लिए भारी ना पड़ जाए।

pregnancy

सनस्क्रीन

अक्सर महिलाएं और लडकियां घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीम के बिना बाहर निकलना नहीं पसंद करती हैं। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर सनस्क्रीन में रेटिनल पाल्मिटेट या विटामिन ए पाल्मिटेट होता है। एस वजह से कैंसर होने की भी संभावना बढ़ जाती है। इसके संपर्क में आने से त्वचा से रिएक्शन करते हैं और लंबे समय के इस्तेमाल से कैंसर का कारण बनते हैं। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 pregnancy

लिपस्टिक

लिपस्टिक का इस्तेमाल आजकल तो छोडी से छोटी बच्ची भी कर रही है। लेकिन एक समय होता है जब लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब कोई महिला प्रेगनेंट होती है तब उसे लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि लिपस्टिक में लेड होता है। खाने-पीने के दौरान यह लेड शरीर के अंदर चला जाता है और आपके होने वाले शिशु को नुकसान पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें: घर पर ही इस तरह से करें फ्रेंच मैनीक्योर

हेयर रिमूवल

हेयर रिमूवल क्रीम में थियोग्लाोइकोलिक एसिड पाया जाता है, और ये कैमिकल गर्भावस्थान के दिनों में बच्चेत और मां दोनों के लिए ही सेफ नहीं होती है। बजाय इसके आप किसी प्राकृतिक हेयर रिमूवल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

डिओ और परफ्यूम

बाजार में मिलने वाले परफ्यूम में हानिकारक केमिकल्स पाए जाते हैं जिसका इस्तेमाल शरीर पर प्रेगनेंसी के दौरान खतरनाक हो सकता है। यह केमिकल्स शरीर में प्रवेश करके मां के साथ-साथ शिशु को भी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल शिशु के हार्मोन्स में गड़बड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ऐसे बनाएं होठों को प्राकृतिक रूप से सुंदर और मुलायम

टैटू गुदवाना

अपने शरीर पर टैटू का ट्रेंड आजकल बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान शरीर पर टैटू लगवाना काफी नुकसानदायक होता है। टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है।

 

 

LIVE TV