कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाले अब ना हो परेशान, इन आसान सी टिप्स के साथ करें मेकअप

आंख शरीर का सबसे नाजुक अंग होती है। आंखों से ही आपकी असल सुंदरता का पता चलता है। मगर कुछ लड़कियां अपनी सुंदरता को खराब होने के डर के कारण आंखों के कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसके बाद से ही शुरु होती है उनकी असल समस्या। अब कॉन्टैक्ट लेंस के ऊपर वह कैसे आईनेकअप करें। इसी डर और समस्या के कारण वह आंखों का मेकअप ही नहीं करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के बाद भी आप अपनी आंखों का मेकअप कैसे कर सकती हैं।

कॉन्टैक्ट लेंस

आईलाइनर ट्रिक

यदि आप लेंस लगाती हैं तो आईलैश और वॉटर लाइन के बीच आईलाइनर का इस्तेमाल ना करें। सही मेकअप के लिए लैशेज के ऊपर आईलाइनर का इस्तेमाल करें जो आपके आंखों को प्रभावित नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: आपका यह बोलना ऐसे लोगों के दिल को झंझोड़ देता है

दैनिक लेंस

अगर आप रोज लेंस का इस्तेमाल करती है तो लेंस हमेशा दैनिक वाला होना चाहिए। फिर चाहें आप मेकअप करें या नहीं। हमेशा मेकअप करने से पहले ही लेंस पहनें। मेकअप के बाद लेंस पहनना आंखों के साथ-साथ मेकअप को भी खराब कर देता है।

दैनिक लेंस

मस्करा

हमेशा लेंस के बाद मस्कारा का सिंगल कोट ही एप्लाई करें। ज्यादा मस्कारा आपकी आंखों को खराब कर सकता है। फाइबर वाले मस्कारा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर यह आंख में गिर गया तो आपको काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

मस्करा

यह भी पढ़ें: घर पर इस तरह से बनाएं यह आयुर्वेदिक तेल, बाल होगे सदाबहार

तेल आधारित मेकअप

तेल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से दूर रहें तो ही आपकी आंखों के लिए अच्छा होगा। जैसे कि ऑयल फ्री- फाउंडेशन,आईशैडो और काजल साथ ही आईलाइनर भी। तेल वाले केमिकल आंखों तक जल्दी पहुंच सकते हैं। इसकी वजह से आंखों में जलन और मेकअप खराब होने का डर भी रहता है।

 

 

LIVE TV