घर पर इस तरह से बनाएं यह आयुर्वेदिक तेल, बाल होगे सदाबहार

अब तक आप अपने बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए पता नहीं कितने तेलों का इस्तेमाल कर चुके होंगे। मगर फिर भी आपके बाल हमेशा टूटते, झड़ने रहते हैं। इतना ही नहीं बाल सफेद तक हो जाते हैं। मेन बात यह है कि बाजार में मिलने वाले तेल भी कमाल नहीं कर पाते जो आप उन तेलों से उम्मीद रखते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा तेल बनाने की विधि लेकर आए हैं जो आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होने के साथ बालों के लिए भी किसी चमत्कार से कम ही नही है।

गुड़हल

गुड़हल का तेल

गुड़हल का तेल बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको फूल की पत्तियां, मेथी के दाने और नारियल के तेल।

सबसे पहले इसके फूल और पत्तियों को अच्छे से धो लें।

अब इन फलों और पत्तियों को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

अब नारियल के तेल में इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें।

अब इसको धीमी आंच पर चढ़ा दें।

बार-बार इस मिश्रण को चलाते रहें। जितना हो सकें उसे धीमी आंच पर चलाएं।

अब इसमें एक चम्मच मेंथी के दाने डालकर अच्छे से गर्म करें।

अब गुड़हल का तेल तैयार है। अब इसे ठंडा होने के बाद अपने बालों पर लगा लें।

गुड़हल

यह भी पढ़ें: नहीं सुना होगा एल्कोहल का ऐसा इस्तेमाल, अब तक प्यार से चूस रहीं थी खून

तेल का इस्तेमाल

अगर आपको बाल झड़ते हैं तो इस तेल को हल्का सा गर्म करके रोज लगा सकते हैं। लेकिन तेल बालों की जड़ों में लगना चाहिए। इस तेल को लगाने के लिए आपको हमेशा तेल को हल्का सा गर्म करना पड़ेगा। साथ ही इसे हमेशा आपने हथेली पर लेकर ही लगाएं। इसके 3-4 दिन के इस्तेमाल से ही आपको फर्क महसूस होगा।

गुड़हल

तेल के फायदे

इस तेल को लगाने से बाल काले और चमकदार बनते हैं। साथ ही यह तेल बालों को सफेद होने से रूकता है। बालों को मजबूत करता है।

मेहंदी के साथ गुड़हल की पत्तियां पीसकर लगाने से बालों का डैंड्रफ साफ हो जाता है। इसके लिए इस तेल को स्कैल्प पर लगाएं।

LIVE TV