भड़क उठा जनता का गुस्सा, होली में फूंका जाएगा ‘डायमंड किंग’

मुंबई: पूरे देश में होली की रंगीनियत छाई हुई है. हर कोई रंगों के इस त्यौहार को अपने-अपने तरीके से ख़ास बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. गुरुवार को होलिका दहन होगा. इस बार मुंबई के वर्ली इलाके में होली जलाने की ख़ास तैयारियां की गई हैं.

रंगों के इस त्यौहार

वर्ली में खास ‘होलिका दहन’ किया जाएगा. वैसे तो इस त्यौहार में होलिका का दहन होता है लेकिन यहां करीब 50 फीट ऊंचा नीरव मोदी का पुतला बनाया गया है, जिसका दहन किया जाएगा. इस 50 फीट के पुतले पर ‘PNB घोटाला डायमंड किंग’ लिखा है.

यह भी पढ़ें : डॉक्टर की फटी रह गई आंखें, जब लड़के ने दिए 20 अंडे वो भी साबुत

दरअसल, होलिका दहन पर बुराई को जलाया जाता है और अच्छाई का स्वागत किया जाता है. देश के बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के प्रति देश में गुस्सा है. नीरव मोदी पर 12700 करोड़ रुपए फ्रॉड करने का आरोप है.

इसलिए मुंबई में ये ख़ास तरीके का होलिका दहन किया जाएगा. पीएनबी घोटाले को लेकर सरकार संजीदा दिखाई दे रही है. बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है.

यह भी पढ़ें : नासा ने तैयार किया एक ऐसा स्पेस सूट जिसमें डायपर की जगह होगा शौचालय

कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ अलग-अलग लुकआउट नोटिस (जिसे ब्लू कॉर्नर नोटिस भी कहा जाता है) जारी कर दिया गया है. आयकर विभाग ने नीरव मोदी ग्रुप से जुड़ी 4 अन्य प्रॉपर्टीज को इसमें अटैच किया गया है जिसमें एक फॉर्म हाउस और सोलर पावर प्लांट भी शामिल हैं. इस पूरी प्रॉपर्टी की कीमत 70 करोड़ रुपये है.

 

 

LIVE TV