नासा ने तैयार किया एक ऐसा स्पेस सूट जिसमें डायपर की जगह होगा शौचालय
नई दिल्ली। नासा के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्पेस सूट तैयार किया है जोकि शौचालय से लैस होगा। इस सूट को इमरजेंसी स्थितियों में 6 दिनों तक अंतरिक्ष यात्री पहन सकते हैं। नासा के ओरियन अंतरिक्षयान में सवार होने वाले अंतरिक्षयात्री ‘ओरियन क्रू सर्वाइवल सिस्टम्स सूट्स’ पहनेंगे।
यह भी पढ़ें-प्रजनन सबंधी बीमारियों का इलाज करेगा मानव अंडा
बता दें कि ये यान इंसानों को पृथ्वी की निचली कक्षा से ऊपर ले जाएगा। ओरियन यान को देखते हुए ही नासा वैज्ञानिकों ने इमरजेंसी स्थिति के लिए शौचालय लैस स्पेससूट बनाने का फैसला किया है। यह आपात स्थिति ओरियन यान में दबाव कम होने से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें-मंगल ग्रह पर पहुंचेगा इंसान, बनकर तैयार हुआ रॉकेट
वहीं नासा का कहना है कि अंतरिक्षयात्री 6 दिनों तक इस सूट की मदद से आपात स्थिति में काम चला सकें। मौजूदा स्पेससूटों में डायपर लगे होते हैं लेकिन एक बार में अंतरिक्षयात्री उन्हें 10 घंटे से ज्यादा समय तक पहने नहीं रह सकते। स्पेससूट उतारने के बाद अंतरिक्षयात्री यान में मौजूद शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं।