डायमंड कप 2018 में चमकी इंडियन इलेवन, हासिल की विराट जीत

उमंग पाण्डेय

लखनऊ। डायमंड कप 2018 का फाइनल मुकाबला आज इंडियन इलेवन और तारिक क्रिकेट क्लब के बीच के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया। मैच में टॉस और ट्राफी दोनों ही इंडियन इलेवन ने अपने नाम की। साथ ही विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए आदित्य वर्मा याचिकाकर्ता लोढ़ा कमिटी मौजूद रहे। आदित्य वर्मा ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

डायमंड कप 2018

के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए 1st डायमंड कप 2018 के फाइनल मुकाबले में इंडियन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद इंडियन इलेवन ने तारिक क्रिकेट क्लब के सामने जीतने के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन तारिक क्रिकेट क्लब की टीम इंडियन इलेवन के गेंदबाजों के सामने टिक न सकी और 100 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें :-जमीन के विवाद में किसानों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच जमकर मचा बवाल

मुकाबले के अंत में इंडियन इलेवन के मनीष सिंह को बेस्ट बॉलर और दुर्गेश सिंह को बेस्ट बैट्समैन, वहीँ तारिक क्रिकेट क्लब के यश चौधरी को मैन ऑफ़ द मैच की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

LIVE TV