
रिपोर्ट- राम अनुज भट्ट
लखनऊ। देश को शाईन इंडिया का नारा देने वाले अटल बिहारी वाजपेयी भले ही आज दुनिया में ना हो पर लोगों के दिलों में उनकी यादें सदा रहेगी। अटल बिहारी वाजपेयी को कोई अजातशत्रु कहता है तो कोइ युग पुरूष ऐसे कइ नामों से जनता ने उन्हें पुकारा है। अटल जी को भारत रत्न सम्मान दिया गया था जो उनके द्वारा किए गए कार्यों पर एकदम फिट बैठता है।
जनता के ही बीच से उनके जीवन काल की गाथा से लेकर उनका देश के प्रति योगदान पर आनेवाली पीढ़ियों को पता चल सके। इसलिए लोगों ने उनके नाम पर स्मारक और चिकित्सालय का निर्माण करने की मांग की। प्रदेश के साथ देश के लोगों ने भी अटल के नाम पर स्मारक स्थल बनवाने की इच्छा जता रहे है।
यह भी पढ़े: विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर नगर पालिका साभागार में आयोजित की गई पाठशाला
कानपुर, आगरा (बटेश्वर), लखनऊ और बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। क्योंकि आगरा के बटेश्वर में अटल जी का गांव है। वहीं बलरामपुर से उन्होंने पहला चुनाव लड़ा था। अटल जी ने कानपुर से शिक्षा-दीक्षा ली थी और लखनऊ में उनका लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है। ये 4 जगह अटल जी की यादें संजोये बैठी हैं।