इराक में मारे गए भारतीयों के पार्थिव अवशेष पहुंचे स्वदेश, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अमृतसर। इराक के मोसुल में 2014 में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा मारे गए 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष सोमवार दोपहर भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से यहां पहुंचे। बता दें सरकार ने मारे गए भारतीयों के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

CM योगी की तरह कर्नाटक चुनाव के मैदान में उतरेंगे ये 4 भगवाधारी!
इस्लामिक स्टेट

विदेश राज्यमंत्री वी.के सिंह विमान में पार्थिव अवशेषों के साथ थे।

हिंसक हुआ दलितों का प्रदर्शन, एमपी में 4 की मौत के बाद कर्फ्यू, यूपी में तनाव

सिंह ने मीडिया से कहा, “हम पीड़ितों का पता लगाने और शवों को जमीन से खोदकर निकालने के लिए इराक की मदद के आभारी हैं। लापता भारतीयों की खोज के लिए भारत सरकार ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए।”

इस्लामिक स्टेट ने जून 2014 में मोसुल पर कब्जा करने के बाद, हालांकि 39 भारतीयों की हत्या कर दी थी, लेकिन 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष ही वापस लाए गए हैं क्योंकि एक शव की पहचान अभी भी बाकी है।

पंजाब के 27 और हिमाचल प्रदेश के चार लोगों के ताबूत अमृतसर हवाईअड्डे पर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं, जबकि सात ताबूतों को अन्य विमान से पश्चिम बंगाल (3) और बिहार (4) ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV