मलेशिया में फिर बढ़ने लगा है कोरोना, 4087 नए केस सामने आए, 61 की हुई मौत

मलेशिया में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। मलेशिया में सोमवार (30 नवंबर) मध्यरात्रि तक कोविड-19 के 4087 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थय मंत्रालय की मानें तो देश में कोरोना के कुल केस अब 2,627,903 हो गए हैं। सामने आए नए 4087 मामलो में 21 केस बाहर से आए हैं और 4066 लोकल ट्रांस्मिशन हैं। मलेशिया में 61 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मलेशिया में कुल मौतों का आंकड़ा 30370 पहुँच गया है।

जानकारी के मुताबिक क़रीब 4984 मरीज़ ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोरोना से ठीक होने वालों की गिनती अब 2532036 हो गई है। मलेशिया में 65497 एक्टिव मामलो में से 507 को ICU में रखा गया है और 272 को साँस लेने के लिए मशीनों की ज़रूरत पड़ रही है।

सोमवार (30 नवंबर) को मलेशिया में 109139 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई। मलेशिया की लगभग 79.1 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, और 77.7 प्रतिशत आबादी फ़ुली वैक्सीनेटेड है।

यह भी पढ़ें – ‘Omicron’ वैरिएंट पर क्या कहता है WHO, पढ़ें पूरी ख़बर

LIVE TV