‘Omicron’ वैरिएंट पर क्या कहता है WHO, पढ़ें पूरी ख़बर
दक्षिण अफ़्रिका में पाया गया कोरोना वायरस का नया वैरियंट Omicron दुनिया भर में तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए हर देश अपनी पूरी केशिश कर रहा है। इस वैरियंट के बारे में WHO ने रविवार (28 नवंबर) को यह जानकारी दी की इस वैरियंट को PCR टेस्ट के ज़रिए डिटेक्ट किया जा सकता है और साथ ही इसका प्रभाव अन्य तरह के टेस्ट पर कितना और कैसे पड़ेगा, इस बारे में शोध किया जा रहा है। इस वैरियंट को WHO ने ‘चिंताजनक वेरिएंट’ बताया है।
WHO ने बताया की, “विश्वभर में ज़्यादातर जगह इस्तेमाल हो रहे PCR टेस्ट से कोविड के इस नए वेरिएंट का भी पता लगाया जा सकता है, हालांकि शोध इस बात का किया जा रहा है कि क्या इसका ‘रेपिड एंटिजन डिटेक्शन टेस्ट’ सहित अन्य टेस्ट पर भी कोई प्रभाव है या नहीं।”
कोविड-19 वेरिएंट की सबसे अधिक परेशान करने वाली श्रेणी, जिसमें पहले अल्फ़ा, बीटा और गामा को रखा गया था, उसमें Omicron को रखा गया है। दुनिया भर में Omicron के फैलने के बाद रविवार को, सीमा प्रतिबंधों को नवीनीकृत करते हुए सीमाओं को बंद कर दिया गया है। यूरोपीय संघ के प्रमुख ने कहा, “सरकारों को इस वैरियंट को समझने के लिए ‘समय के ख़िलाफ़ दौड़’ का सामना करना पड़ा।”
WHO ने कहा कि, “यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या ओमिक्रॉन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अधिक आसानी से फैलता है, या क्या वैरियंट के संक्रमण से अन्य उपभेदों की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी होती है। हालांकि प्रारंभिक साक्ष्य बताते हैं कि जिन लोगों को पहले कोरोना हो चुका है, उन लोगों के इस वेरिएंट का शिकार बनने का ख़तरा बढ़ा हुआ है। फ़िलहाल इस पर जानकारी सीमित है।”
यह भी पढ़ें – कोरोना के ‘Omicron’ वैरिएंट के बारे में जानें कुछ अहम बातें! WHO ने कही ये बात