सैमसंग ने लांच किया ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट, जानिए क्या है खास

एक्सिनोस 9810सियोल। अगले साल गैलेक्सी एस9 के लांचिंग से पहले एक नए प्रोसेसर के लांच करने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए सैमसंग ने अपना नवीनतम ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट बिना किसी शोर-शराबे के लांच कर दिया है।

इंफिनिटी डिस्प्ले लाने की तैयारी में सैमसंग, लुक और डिजाईन मिलेगा और भी शानदार

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में शुक्रवार की देर रात लिखा, “एक्सिनोस 9 सीरीज 9810 सैमसंग का नवीनतम फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जिसमें तीसरी पीढ़ी का कस्टम सीपीयू कोर्स, उन्नत जीपीयू, और उद्योग के पहले 6सीए समर्थन के साथ गीगाबिट एलटीई मोडेम है।”

इसका निर्माण दूसरी पीढ़ी की 10 नैनोमीटर (एनएम) प्रोसेस तकनीक से किया गया है।

कम पैसों में ज्यादा फीचर्स की चाह रखने वालों के लिए पैनासोनिक ने पेश किया 13 MP वाला ये खास स्मार्टफ़ोन

एंड्रायड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट में कहा गया, “इसका न तो कोई लांच इवेंट हुआ और न ही कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई।”

सैमसंग का ‘एक्सिनोस 9810’ चिप उसके पहले एक्सिनोस 9 सीरीज चिप – 8895 का उत्तराधिकारी है, जोकि गैलेक्सी एस8 और नोट 8 जैसे फ्लैगशिप डिवाइसों में लगा है।

जियो का वर्चुअल रिएलिटी ऐप कर देगा सारे काम आसान, लांच की तैयारियां पूरी

यह नया प्रोसेसर 1.2 जीबीपीएस डाउनलोड स्पीड का वादा करता है, जो इसमें 6 बैंड एलटीई कैरियर एग्रीगेशन प्रौद्योगिकी, 4गुणा4 एमआईएमओ, और 256 क्यूएएम का कमाल है।

LIVE TV