कच्चे मकान पर गिरी कंक्रीट की दीवार, बच्चे ने गवाई जान

दीवारदेहरादून। सूबे की राजधानी दून में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और दीवार के गिरने से अब तक कई हादसे हो चुके हैं। तेज बारिश के चलते शहर के नालों पर बनी पुलिया भी टूट रही हैं। रविवार दोपहर के करीब पुलिस के मुताबिक, 63 डंगवाल मार्ग में स्थित एक मिट्टी का मकान, पास में खड़ी एक कंक्रीट की दीवार के गिरने से पूरा ढह गया है। इस हादसे में मलबे के नीचे दो बच्चे भी दब गये हैं। इस मंजर को देख कर लोगों में हड़कंप मच गयी।

यह भी देखें- Video: वोग वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजे गए ये सेलिब्रिटी

इस हादसे की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस की टीम फौरन दुर्घटनास्थल की ओर निकल पड़ी और उधर फायर सर्विस व एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया। जब टीम के सभी लोग वहां इक्ट्ठा हुए तो तुरंत एकजुट होकर तेजी से बचाव कार्य चलाया गया और मलबे में दबे उन बच्चों को निकालने की कोशिश की।लोहे के सरिया तथा सीमेंट के पिलर काटकर मिट्टी हटाकर उक्त मकान में निवास कर रहे राम बहादुर थापा के बड़े बेटे विनोद, उम्र 15 वर्ष को मलबे के नीचे से निकाल लिया गया फिर उसे जल्द एम्बुलेंस सेवा 108 के माध्यम से दून चिकित्सालय भिजवाया गया।

दूसरे बेटे को निकालने के लिए आई पुलिस और बचाव टीम को ज्यादा मशक्कत उठानी पड़ी मगर मेंहनत रंग लाई और दूसरे बेटे दीपक को भी वहां से निकाल लिया गया। उसे भी चिकित्सालय भिजवाया गया लेकिन दून अस्पताल पहुंचते-पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मरा साबित कर दिया। विनोद की स्थिति खतरे से बाहर है, वहीं उसका भाई दीपक मर चुका है। पुलिस और बचाव दल के काम की स्थानीय लोगों ने खूब सराहा। कंक्रीट की दीवार, दिनेश बहुगुणा ने बनवाई थी जो लुधियाना पंजाब में SBI बैंक में कार्यरत हैं। राम बहादुर थापा उर्फ डोली उक्त मकान में किराए पर रहते हैं।

यह भी पढ़ें- खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता सेंधा नमक, सेहत भी रखता है दुरुस्त

LIVE TV