Video: वोग वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजे गए ये सेलिब्रिटी
मुंबई। जीक्यू अवार्ड मेन ऑफ द ईयर अवार्ड के बाद वोग वीमेन आफॅ द ईयर अवार्ड की शाम सितारों से सजी नजर आई। बीती शाम वोग के 10 साल पूरे होने की खुशी में एक समारोह आयोजित किया गया था। यह समारोह को वीमेन आफॅ द ईयर अवार्ड के नाम से आयोजित किया गया। मुंबई में हुए इस समारोह में न केवल बॉलीवुड हस्तियां दिखी बल्कि एथलीट्स, क्रिकेटर और बिज़नेसवुमन ने शिरकत की थी। वोग अवार्ड की विनर लिस्ट सामने आ चुकी है। आइए जानें किसे कौनसे अवार्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: रानी पद्मावती के बाद महारावल रतन सिंह भी पधार गए
यह भी पढ़ें: अजहर, धोनी, सचिन के बाद कपिल देव की जिंदगी पर्दे पर आएगी नजर