सीएम योगी का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगी पूरी बिजली, नहीं कटेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन

सीएम योगी ने यूपी के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए अनेक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि अन्नदाता किसानों के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को अतिरिक्त सहायता दिया जाना आवश्यक है। अतः बकाये के कारण किसानों के ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएं. पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बढ़ाई जाए। इस आदेश का तत्काल अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें ।

कम बारिश के कारण हुए नुकसान की होगी भरपाई

 सीएम योगी ने कहा कि कुछ जिलों में कम बारिश से बुआई पर असर हुआ है और वहां के हालात पर रखें नजर रखी जाए, उन्होंने कहा, ‘अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच एक-एक अन्नदाता किसान का हित सुरक्षित रखा जाएगा। खेती-किसानी की जमीनी स्थिति का सूक्ष्मता से आंकलन करते हुए किसानों को हर संभव मदद मुहैया उपलब्ध कराई जाएगी। कम वर्षा के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस संबंध में बिना देरी सभी विकल्पों को समाहित करते हुए बेहतर राहत कार्ययोजना तैयार की जाए। ‘

बारिश और आकाशीय बिजली के अनुमान पर यह बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि बारिश के सटीक आंकलन के लिए विकास खंड स्तर पर रेन गेज़  लगेंगे ताकि समय से जानकारी मिले। उन्होंने कहा, ‘वर्षा मापन अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। हमारी किसान हितैषी नीतियां इसके आंकलन पर निर्भर करती हैं, वर्तमान में तहसील स्तरों पर रेन गेज़ यानी वर्षा मापक यंत्र लगाए गए हैं, इन्हें विकास खंड स्तर पर बढ़ाए जाने की कार्रवाई की जाए। ‘ सीएम योगी ने साथ ही कहा कि आकाशीय बिजली के सटीक पूर्वानुमान की बेहतर प्रणाली का विकास जरूरी है।

LIVE TV