CM योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना, कहा- निर्दोषों के खून से रंगे हैं सपा के हाथ

रिपोर्ट- नीरज कुमार सिंघल

सहारनपुर। सहारनपुर की जनसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े ही सधे हुए ढंग से हिंदुत्व को धार दी है। वहीं मुज़फ्फरनगर हिंसा की कड़वी यादें ताजा कर जाटों के जख्मों को भी कुरेदा। विशेष बात यह रही कि सीएम का पूरा फोकस सपा पर ही रहा, जाट समाज की भावनाओं को ध्यान में रखकर वह रालोद पर सीधा हमला करने से बचते रहे।

योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर और फूलपुर चुनाव हारने के बाद भाजपा अब किसी भी कीमत पर कैराना सीट को गवाना नहीं चाहती। इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार करीब 1 बजे अपने हेलीकॉप्टर से सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र में कस्बा अंबेहटा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने जमकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोंगों के सामने आ सके। समाजवादी पार्टी के हाथ मुजफ्फरनगर में मारे गए निर्दोषों के खून से रंगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:ढाई सौ साल बाद भी छाया है ‘राजा’ का एक-एक काम, देश को दिलाई थी नई पहचान

उन्होंने कहा “सपा अपना उम्मीदवार तो दे सकती है वह भी उधार का, लेकिन सपा के मुखिया जनता के बीच नहीं आ सकते क्योंकि उनके हाथ खून में रंगे हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश को डार्क जोन से मुक्त किया है। पहले केवल चार जिलों में ही बिजली मिलती थी, लेकिन हमने पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली दी”।

अगर सुशासन चाहते हैं और सुरक्षा चाहते हैं तो भाजपा को वोट दीजिये। वेस्ट यूपी में जो माहौल सुधरा है उसकी देन महापुरुष बाबू हुकुम सिंह है। इसलिए उनकी बेटी को वोट देकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नौजवानों के लिए नौकरी लेकर आ रहे हैं। शिक्षा मित्रों के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:रिपोर्ट: बीजेपी के बाद इस पार्टी की ‘हैसियत’ का हुआ खुलासा

गौरतलब है कि 28 मई को होने वाले कैराना एंव नूरपुर उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को लुभाने में जुटी हुई है। इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री एंव अन्य भाजपा ने नेता जनसभा कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं।

देखें वीडियो:

LIVE TV