CM ममता बनर्जी का व्यंग्यात्मक बयान, कहा- ताबाही की समीक्षा के लिए करूंगी पीएम मोदी के साथ बैठक

देश में कोरोना महामारी के साथ ही तूफानों के आने से भी भारी नुकसान हुआ है। इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिन यानी गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सीएम ममता ने व्यंग करते हुए कहा कि वह इस तबाही की समीक्षा करने के लिए पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार सीएम ममता अपनी इस खआस बैठक को पश्चिमी मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा में आज यानी शुक्रवार को रखेंगी।

राज्य सचिवालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के तूफान प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण कर यहां आएंगे। वह दीघा होते हुए कलाईकुंडा आएंगे और वहां से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री कलाईकुंडा में मेरे साथ समीक्षा बैठक करेंगे।” सूत्रों के अनुसार सीएम ममता अपनी इस बैठक के बाद मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के साथ चक्रवात प्रभावित पूर्वी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले के इलाके का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगी। इसी के साथ सीएम ममता तूफान से राज्य को पहुंची क्षति का भी जायजा लेंगी।

LIVE TV