हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कोविड-19 की स्थिति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोविड प्रबंधन का काम बेहतर हो रहा है। हमारी पहली आवश्यकता है कि अगर कोई भी कोविड मरीज अस्पताल में आता है तो उसे बेड के लिए इंतजार न करना पड़े। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।

वहीं, हिमाचल स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हमने 60 लाख वैक्सीन डोज़ की मांग केंद्र से की है। सप्लाई पर निर्भर करता है कि पहले दिन से हम कितने लोगों को वैक्सीन देते हैं। वैक्सीनेशन के लिए पूरी व्यवस्था हम बना रहे हैं।