रंग खेलने को लेकर भिड़े भाजपा और अपना दल के नेता, थाने में मचाया उत्पात

बी.डी. मिश्रा 

बांदा: सत्ता और होली का नशा शनिवार रात बांदा के नेताओं के सिर चढ़कर बोला है। सूबे में सत्ताधारी दल भाजपा के दो लोगों ने देर शाम नरैनी कोतवाली में घुसकर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। करीब 200 लोगों की भीड़ ने थाने को डेढ़ घंटे तक घेरे रखा और वहां नारेबाजी की।

सत्ताधारी दल भाजपा

पूरा बवाल दो पक्षों में होली के बीच कहासुनी को लेकर शुरू हुआ जो बाद में थाने में पुलिस के साथ बदसलूकी मे बदल गया। घटना की शुरुआत भाजपा के स्थानीय नेता प्रदीप सेंगर और अपना दल नेता दीपक सोनी के बीच कहासुनी से हुई। दोनों पक्ष सत्ताधारी होने की वजह से कार्रवाई को लेकर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए।

यह भी पढ़ें : यूनिसेफ की मदद से बदल रही आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत

दरअसल नरैनी कस्बे के सुभाष नगर इलाके में होली खेलने को लेकर दो बच्चों की कहासुनी हो गयी। एक ओर से भाजपा के स्थानीय नेता प्रदीप सेंगर और दूसरी ओर से अपना दल के नेता दीपक सोनी सामने आ गए। मामला पुलिस तक आ पहुंचा पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी देर समझाने की कोशिश की लेकिन बात बनती न देख दोनों पक्षों का 151 में चालान करने की पुलिस ने तैयार कर ली।

रात में इस बात पर भाजपा का खेमा बिगड़ गया और ‘अपना दल’ खेमे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली में चढ़ाई कर दी। पुलिस पर दबाव बनाया जाने लगा। भीड़ ने थाने को घेर लिया और पुलिस, थानाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

यह भी पढ़ें : BJP का विजय रथ रोकने के लिए सपा-बसपा का नया समीकरण तैयार, उपचुनाव से होगी शुरुआत

मौके पर भाजपा के बड़े नेता भी जुट गए। बाद में पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में मामूली विवाद था जिसमे सुलह हो गयी है।

 

LIVE TV