
नई दिल्ली। सोहना के ठाकुरवाड़ा से ट्रीपल मर्डर का केस सामने आया है। जहां एक परिवार की छोटी बहु ने नौकर और अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि परिवार में रिटायर्ड बुजुर्ग फौजी, उनकी पत्नी और उनके दिव्यांग बेटे रहते थे। वहीं छोटी बहु ने उन तीनों की हत्या कर दी और शवों को टुकड़ों में काटने के बाद बोरी में भरकर गाड़ी में डाल दिया।
इसके बाद तीनों लाशों को अलग-अलग जगह जलाया गया है। एक शव को फिरोजपुर के नगीना गांव में जलाया गया बाकी दो को राजस्थान के नौगाव में ले जाकर जलाने की कोशिश की गई।
ममता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी
बता दें कि सोहना कस्बे के वॉर्ड नंबर-16 मुहल्ला ठाकुरवाड़ा में गुरुवार देर रात रिटायर्ड सूबेदार सतपाल (65 वर्ष), पुष्पा (60 वर्ष), पंकज (38 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। शवों को जलता देख लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एक काले रंग की गाड़ी में लोग शव लेकर आए थे।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस फिर बढ़ रही बड़ी चूक की तरफ ?
इसी सुराग पर राजस्थान पुलिस सोहना पहुंची और रिटायर्ड फौजी की छोटी बहू और नौकरों को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की जिसमें पता चला कि यह मर्डर जमीन विवाद को लेकर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गीता का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। साथ ही नौकर की मदद से महिला ने अपने सास, ससुर और जेठ की हत्या की। इसमें एक पड़ोसी और अन्य लोगों की भी मिलीभगत हो सकती है। घर के बाथरूम को सील कर दिया गया है। कार की डिग्गी में महिला की चप्पल मिली है और पहिए पर खून के निशान भी दिखे हैं।