पाक ने भारतीय सीमा में दागे मोर्टार, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

पाकनई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लघंन किया है। शुक्रवार सुबह पुंछ जिले में एलओसी के पास के इलाकों को पाक ने निशाना बनाया।

पुंछ देगवार इलाके में पाकिस्तान ने छोटे स्वचलित हथियारों से फायरिंग की, पाकिस्तान ने भारतीय सीमा से मोर्टार फायर भी किए। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के भारतीय इलाके में यह फायरिंग की। जवाब में सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षाबलों ने फायरिंग की।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर पर स्वामी ने कहा- मुस्लिम नहीं हट रहे पीछे इसलिए जागो हिंदुओं

इसके पहले पाकिस्तानी सेना ने 15 नवंबर को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों में गोलियां चलाईं और गोलेबारी की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जबाब दिया।

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को भी सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के एलओसी के पास छोटे, स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाईं और मोर्टार के गोले दागे।

गौरतलब है कि, इसी महीने पाकिस्तानी रेंजर्स ने दो नवंबर को सांबा सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलियां चलाईं थीं जिसमें बीएसएफ के रेंजर तपन मंडल शहीद हो गए थे।

LIVE TV