राम मंदिर पर स्वामी ने कहा- मुस्लिम नहीं हट रहे पीछे इसलिए जागो हिंदुओं
नई दिल्ली। अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के विवाद को सुलझाने के लिए गुरू श्री श्री रविशंकर ने अपनी कवायद तेज कर दी है और आज वो अयोध्या जाकर राम मंदिर के पक्षधारों से बातचीत कर रहे हैं।
इसी बीच भाजपा के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी एक ट्विट के माध्यम से हिंदुओं को जागने की बात कही है। ट्विट के माध्यम से सुब स्वामी ने लिखा है मुस्लिम लीड्सर्स एक मस्जिद को छोड़ने से इंकार कर रहे हैं, जो बदलाव है, राम के जन्मस्थान पर सबसे पवित्र मंदिर को बहाल करने के लिए।
दिल्ली में ट्रकों व निर्माण गतिविधियों से प्रतिबंध हटा
Hindus wake up! Muslims leaders are refusing to give up on a masjid,that is shiftable,to restore the holiest temple on the birthplace of Ram
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 16, 2017
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मां का निधन
बता दें कि इससे पहले भी सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आगामी फिल्म पद्मावती को लेकर काफी विवादित बयान दिए थे। स्वामी ने कहा था कि कुछ विदेशी ताकतें फिल्म के जरिए ये दिखाना चाहती हैं कि मुस्लिमों ने भारत पर हमला नहीं किया। इसी के साथ स्वामी ने ये भी कहा कि फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली की भी जांच होनी चाहिए।