CAA और NRC पर हुई हिंसा में प्रदर्शन का शिकार हुए पीड़ित मौलाना घर पहुंची प्रियंका

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में 20 दिसंबर को CAA और NRC पर हुई हिंसक प्रदर्शन में शिकार हुए पीड़ित मौलाना अरशद रजा व हिंसा में मारे गए नूरा के परिजनों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर पहुंची, जहां प्रियंका गांधी ने बंद कमरे में नूरा के परिजनों और हिंसक के पीड़ित लोगों से बातचीत की।

जिसके बाद प्रियंका गांधी ने पुलिस प्रशासन पर मौलाना अरशद रजा व उनके हॉस्टल के छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई पिटाई पर सवालिया निशान खड़े किए, तो वही प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर अपने काफिले के साथ कांग्रेस नेता इमरान मसूद व पंकज मलिक के साथ गुपचुप तरीके से बिना प्रशासन को भनक लगे ही पहुंची और मौलाना अरशद रजा व नूरा के परिजनों से डेढ़ घंटे तक बंद कमरों में बातचीत करने के बाद प्रेमपुरी स्थित कांग्रेस के नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करने के बाद मेरठ के लिए रवाना हो गई।

लेकिन मुजफ्फरनगर में धारा 144 के बावजूद भी प्रियंका गांधी प्रशासन को बिना भनक के अपने काफिले के साथ खालापार हिंसक क्षेत्र में पहुंची जो कि अब जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की पोल खोलती है, प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर अलर्ट दिखाई दिया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है देखिए जो मौलाना साहब है उन्होंने मुझे बताया कि मदरसे में बच्चे शांतिपूर्वक थे अचानक पुलिस अंदर आई और फिर बेरहमी से मारा पीटा गया है, किसी के हाथ टूटे हुए किसी की टांगों में फैक्चर है तमाम जो छोटे हैं वह पूरे शरीर पर बुरी तरह मारा काफी बच्चों को जेल में डाल दिया गया है।

उसमें से कुछ बच्चे रिया हुए हैं और कुछ अभी जेल में है, उनमें कुछ माईनस भी थी जेल में, और दूसरी जगह जहां में गई नूरा के बहुत ही दर्द है वह बेचारी 22 साल की लड़की है 7 महीने प्रेग्नेंट हैं उसकी एक छोटी सी डेढ़ साल की बच्ची है वह एकदम अकेली पड़ गई है, हम कोशिश तो एकदम पूरी करेंगे जहां जहां अन्याय हुआ है वहां हम उनके साथ खड़े हुए हैं, आपने देखा होगा मैंने राजपाल महोदय को बहुत लंबी चिट्ठी भेजी है।

चौहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा

उस चिट्ठी में सारी डिटेल है इन केसों की भी डिटेल है, उसमें सारी डिटेल है कि पुलिस ने किस तरह से मारा है पीटा है बेवजह देखिए वजह होती है किसी ने कुछ किया है पुलिस उस पर कार्रवाई करें उस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जहां पुलिस खुद मारपीट कर रही है वह लड़की जिस बेचारी की शादी होने वाली थी उसकी शादी का सारा समान तोड़ दिया उसके माथे में 16 टांके हैं, उसकी 2 दिन में शादी होने वाली थी इस तरह की चीज पुलिस घर के अंदर घुसी है यह पुलिस का काम क्या है, जनता की सुरक्षा और न्याय दिलाना, यहां तो उल्टा हुआ है और जहां-जहां उल्टा हुआ है वहां हम जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

LIVE TV