चौहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा

शामली- जनपद शामली में हुए चौहरे हत्याकांड मामले के पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा सुरेश राणा ने मृतक पाठक जी के परिजनों को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और पूरे मामले की गहनता और निष्पक्षता से जांच की जाएगी। जिसके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सर्विलांस प्रभारी को मिलाकर एसआईटी टीम गठित की गई है। सुरेश राणा ने कहा कि जिस प्रकार पाठक जी और उनके परिवार की निर्मम हत्या हुई है यह पूरे प्रदेश के लिए दुखद घटना है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर 20 31 दिसंबर को थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक और उनके परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए हत्यारे हिमांशु सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

लेकिन अजय पाठक के परिजन पुलिस द्वारा किए गए इस पूरे मामले से संतुष्ट नहीं थे जिन्होंने अजय पाठक के बेटे भागवत की शव के शामली पहुंचने पर शव को पानीपत खटीमा हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की एसआईटी टीम गठित कर उससे जांच कराने की बात की गई थी। जिसके बाद डिप्टी एसपी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और सर्विलांस प्रभारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित भी कर दी गई जो कि पूरे मामले की जांच कर रही है।

परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे गन्ना मंत्री सुरेश राणा से मृतक अजय पाठक के परिजनों ने करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में वार्ता की। बाहर निकलने के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि गन्ना मंत्री सुरेश राणा से उन्होंने आग्रह किया है कि जो आरोपी पकड़ा गया है वह तो ठीक है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कौन-कौन लोग हैं इसकी भी गहनता से जांच होनी चाहिए क्योंकि अजय पाठक भजन गायक के साथ-साथ अपना एक अखाड़ा भी चलाते थे जो कि पहलवानी के दांव पेच तक जानते थे अब जब वह खुद पहलवानी के दांव पेच जानते थे तो फिर एक व्यक्ति इस पूरे घटनाक्रम को कैसे अंजाम दे सकता है। मृतक पाठक के परिजनों ने यह भी सवाल उठाया है कि पुलिस द्वारा उन्हें जो सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया है।

वह हरियाणा के एक टोल प्लाजा का है जिसमें एक आदमी गाड़ी के अंदर से हाथ निकालता है और टोल टैक्स पर टोल देता है जिसके हाथ पर एक टैटू बना हुआ है और वही टैटू हत्यारे हिमांशु के हाथ पर भी बना हुआ है यह एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने उन्हें दिखाया है लेकिन जिस पूरे रास्ते में जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज का पुलिस द्वारा जिक्र किया गया है वह कोई भी सीसीटीवी फुटेज उन्हें नहीं दिखाया गया है।

जानिए आखिर क्यों नायरा के खिलाफ वेदिका ने रचा षड्यंत्र, खेला रिश्तों में खेल

और ना ही अजय पाठक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का कोई फुटेज पुलिस ने नहीं दिखाया है क्योंकि अजय पाठक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी का जो डीवीआर हाल है पुलिस अपने साथ ले गई थी। अजय पाठक के परिजन पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं अब हत्यारे हिमांशु को जब शामली पुलिस ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया है तो उस दौरान पुलिस मृतक अजय पाठक के परिजनों द्वारा खड़े किए गए सवालों के जवाब तलाशने में कामयाब होती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

LIVE TV