बसपा ने 10 छोटे दलों के साथ किया गठबंधन का ऐलान, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। एक ओर जहां राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गठबंधन को लेकर भी राजनीतिक दल लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी 10 छोटे दलों के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया गया है। बसपा ने इस दलों के साथ गठबंधन का ऐलान करने के साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि वह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 एक्टिव मोड में लड़ रही है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा बताया गया कि पार्टी ने 10 राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन का फैसला लिया है।

सतीश चंद्र मिश्रा ने लिखा कि, ‘बहन मायावती के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बहुजन समाज पार्टी को 10 राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है व सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का संकल्प लिया है। #बसपाकाबढ़ता_जनाधार’ आपको बता दें कि इन 10 राजनीतिक दलों में इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरुक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही बसपा भी अपनी तैयारियों को धार देने में लगी हुई है। इसी कड़ी में बीते दिनों सुप्रीमो मायावती की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के द्वारा अब 10 दलों के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया गया है।

LIVE TV